मुरादाबाद संवाददाता- इरशाद अली
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बच्चा चोर गैंग की चार महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर एसएसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान ह्यूमन ट्रैफिकिंग का खुलासा किया मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना मैनाठेर पुलिस ने आज 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 दिन का नवजात शिशु बरामद किया है बच्चा चोर गैंग 6 माह तक के नवजात शिशुओं को किसी प्रकार से प्राप्त कर उन्हें 4 लाख तक में अन्य जनपदों तथा राज्यों में बेच देता था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
ऐसे परिवारों को टारगेट किया करता था…
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद के थाना मैनाठेर पुलिस ने दो पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार कर बच्चा चोरी गैंग को पकड़ा है, आरोपियों के पास से 5 दिन का एक नवजात शिशु भी पुलिस को बरामद हुआ है बच्चा चोर गैंग ऐसे परिवारों को टारगेट किया करता था जिन्हें बच्चों की जरूरत नहीं होती थी, या जो बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ थे ऐसे लोगों को यह गैंग टारगेट किया करता था और यह बच्चे को चोरी कर या गोद लेने के बहाने तथा 10 से 30 हज़ार रुपए तक भी प्राप्त कर लिया करते थे और जिन लोगों को बच्चों की जरूरत होती थी उन लोगों को यह इन बच्चों को 3 से 4 लाख रुपए तक मे बेच दिया करते थे।
6 बच्चे बेचे जा चुके हैं…
यह गैंग अधिकतर नवजात तथा 6 माह तक के बच्चों को ही अपना निशाना बनाते थे जिससे यह नवजात शिशु भविष्य में अपने माता-पिता को न पहचान सके और न उनकी कोई पहचान कर सके अब तक इन लोगों के द्वारा 6 बच्चे बेचे जा चुके हैं यह बच्चे अन्य जनपद तथा दूसरे राज्यों में भी बेचे गए हैं। आरोपियों के पास से जो 5 दिन का बच्चा बरामद हुआ है वह मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में बच्चों की दादी से प्राप्त किया था यह बच्चा दिल्ली के क्लाइंट को ढाई लाख रुपए में बेचा था जिससे 30 हज़ार रुपए एडवांस प्राप्त हो चुके हैं।
जरूरतमंद लोगों को तलाश थी…
बाकी रकम आज बच्चा देकर लेनी थी सभी आरोपी मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी हैं गैंग में दीपमाला नाम की महिला मुंबई जैसे शहरों में बच्चे बेचने के लिए जरूरतमंद लोगों को तलाश थी जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है पूर्व में जनपद मुरादाबाद से कुछ बच्चे चोरी तथा गायब हुए थे जिनकी तलाश में पुलिस जुटी थी जिसके चलते आज पुलिस को एक बड़ी सफलता बच्चा चोर गैंग को गिरफ्तार कर मिली है।