Airtel and Jio News : इंटरनेट यूजर्स को मोबाइल में अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रदान करने के लिए देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्रयोग कर रही हैं,लेकिन एक रिर्पोट के मुताबिक Jio और Airtel के करोडों यूजर्स को 5जी स्पीड की सुविधा प्राप्त करने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे,क्योंकि एक रिर्पोट के अनुसार जियो और एयरटेल के ग्राहकों को 4जी के मुकाबले 5जी का लाभ उठाने के लिए 10 प्रतिशत ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस खबर को सुनने के बाद इन दोनों कंपंनियों के करोडों यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।

Read more : पत्नी की इस हरकत से गुस्साए पति ने खुद को लगाई आग..
ET के रिर्पोट के मुताबिक
ET की रिर्पोट के मुताबिक एयरटेल और जियो के प्रीमियर यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5जी डाटा के प्लान को बंद किया जा सकता है। अपनी कंपनी के फायदे को देखते हुए इन दोनों कंपनियां इस साल के 6 महीने बाद 5जी स्पीड के लिए 4जी के मुकाबले 10 पर्सेंट ज्यादा चार्ज कर सकती है। खबरों के अनुसार,ये दोनो मोबाईल कंपनियां इस साल के सितंबर से टैरिफ के दामों में 20 पर्सेंट की बढोंतरी करने वाली है। टैरिफ मंहगा करने के पीछे 5जी के लिए हो रहे इंन्वेस्टमेंट में अधिक से अधिक कस्टमर को जोड़ना है।

पिछले एक साल से जियो और एयरटेल 4जी के रेट से 5जी सेवा प्रदान कर रही है। इसके लिए अनलिमिटेड 5जी सेवा प्रदान कर ग्राहकों को नेक्सट जेनेरेशन वायरलेस ब्रॉडबैंड के लिए अपग्रेड करने के लिए लुभाती रही है। जियो और एयरटेल पूरे देश में सबसे पहले 5जी सेवा प्रदान करने के लिए और मॉनिटाइजेशन पर फोकस कर रही है। 5जी का कवरेज पूरा होने पर जियो और एयरटेल ज्यादा ARPU डेटा कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5जी सेवा प्रदान करना बंद कर देगा। रिर्पोट के मुताबिक सितंबर के महीने में ये दोनों कंपनियां अपना 5जी स्पीड यूजर्स को प्रदान कर सकती है।
Read more : कम कीमत में खरीदें iPhone जैसा स्मार्टफोन..
4जी से ज्यादा डाटा मिलेगा
यूजर्स को लुभाने के लिए जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां 4जी के मुकाबले 30 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा ऑफर कर सकती है, इससे अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ने का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है। आपको बता दें कि, पिछले ही वर्ष एयरटेल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल ने बताया था,मंथली की एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स को 200 रुपये से बढ़ाकर 250 करने के उद्देश्य से कंपनी सही समय पर मोबाइल के टैरिफ का दाम बढ़ाना पहला कदम हो सकता है। खबरों के मुताबिक दोनों कंपनियां यूजर्स से 4जी के मुकाबले 5 से10 पर्सेंट ज्यादा चार्ज कर सकती 5जी स्पीड के लिए।