Drugs Seized Off: भारतीय नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर एक पाल वाली नौका से नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेपों में से एक जब्त की है।ये जॉइंट ऑपरेशन में गुजरात के तट से करीब 3,300 किलोग्राम ड्रग्स ले जा रही एक संदिग्ध नाव को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए ड्रग्स में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल है।वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स का मूल्य 2,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
Read more : पूर्व की UPA सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी बोले,उन्हें’आपके विकास की फिक्र नहीं थी’
इस मामले में होगी सबसे बड़ी कार्रवाई
बता दें किभारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, -” यह जब्ती हाल के दिनों में क्वांटिटी के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई है, संदिग्ध जहाज को अरब सागर में गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास रोका गया था, पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को मंगलवार (27 फरवरी) को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया था।”
Read more : Bhimrao Ambedkar की तस्वीर को लेकर हुआ बवाल,दलित युवक की गोली लगने से मौत
“विशेष बलों की तैनाती की है”
अधिकारी ने कहा,- “कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतीय नौसेना की समन्वित प्रतिक्रिया देश के समुद्री पड़ोस में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हमारे दृढ़ रुख को दर्शाती है,” अदन की खाड़ी और अरब सागर में चल रही समुद्री सुरक्षा स्थिति के जवाब में भारतीय नौसेना ने भी विशेष बलों की तैनाती की है।”
Read more : क्या मार्च में लागू होगा CAA?चुनाव से पहले जारी होगी अधिसूचना!
अमित शाह ने दी ये प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है,और उन्होंने एक्स पर लिखा, -“पीएम नरेंद्र मोदी की ड्रग्स मुक्त भारत के सपने के तहत आज हमारी एजेंसियों ने देश में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती करने में बड़ी सफलता हासिल की है, एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में 3132 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई है, यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, इस अवसर पर मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।”