Raipur: आजकल हर लगभग हर किसी को रील्स बनाने का क्रेज रहता है. ऑफिस हो या घर कही भी लोग रील बनाने में जुट जाते है, कभी-कभी तो लोगों को ये भी ध्यान रहता है कि वे कहा और किस परिस्थिति में है. बस कही भी रील बनाना शुरु कर देते है. कहते है हर एक चीज एक समय आर स्थान होता है, जो काम वहां पर किया जाएं, तो ही सही होता. छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक मामला सामने आया है , जहां पर नर्स को रील बनाने के चक्कर में अपी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया.
Read More: INLD नेता Nafe Singh Rathee की गोली मारकर हत्या,जिंदा बचे ड्राइवर ने सुनाई वारदात की कहानी
अस्पताल प्रबंधन की नजर में आई नर्स
मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का है, जहां पर एकमात्र सुपरस्पेशालिटी स्वास्थ्य संस्थान डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंदर नर्स रील बनाती हुई पाई गई. अस्पताल में अपनी ड्यूटी के दौरान रील बनाने के चक्कर में वे अस्पताल प्रबंधन की नजर में आ गई. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर को हटा दिया है.
क्या कहा अस्पताल प्रबंधन ने ?
आपको बता दे कि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर में बिना सावधानी के जाने पर संक्रमण का खतरा रहता है. मरीजों की सर्जरी से पहले ऑपरेशन थियेटर को संक्रमण रहित किया जाता है. सहायक नर्सिंग अधीक्षक के बार-बार हिदायत देने के बाद भी स्टाफ नर्स नहीं मानती थी. तीनों नर्स बार-बार ऑपरेशन थियेटर में जाकर रील्स बनाती थी. सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से भी की.
3 नर्सो को किया गया सस्पेंड
बर्न वार्ड के विभागाध्यक्ष और सिस्टर इंचार्ज ने भी पत्र लिखकर अनुशासनहीनता की जानकारी दी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई, जिसमें फैसला लिया गया कि तीन नर्सों को सस्पेंड किया जाए. यपुर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया,”तीनों दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स को अस्पताल से हटा दिया गया है. उन्हें बार-बार हिदायत दी जा रही थी, इसके बाद भी रील्स बनाने से नहीं मान रहीं थी. बिना सुरक्षा के ऑपरेशन थियेटर में जाने से संक्रमण का खतरा रहता है.”
प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने फैसले का किया विरोध
तीनों नर्सों के पक्ष में बात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर नर्सों की सेवा बहाल करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को तीनों नर्स ने नाइट ड्यूटी करने के बाद सुबह में फोटो और वीडियो रील्स बनाई है. शिफ्ट चेंज होने के बाद ऑपरेशन थिएटर की साफ-सफाई होती है. उन्होंने बिना किसी सावधानी के ओटी में रील्स बनाई, इसके तुरंत बाद साफ-सफाई हुई थी.
Read More: Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani को मिला श्रीराम का आशीर्वाद