Uttarakhand Chardham Yatra:उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट खुल गए हैं और कपाट खुलने के साथ ही यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी पहुंचने लगी है.तादाद से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से चार धाम की यात्रा वाले रास्ते में जगह-जगह जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है.इस बीच चार धाम की यात्रा में मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं के निधन की दुखद खबर भी सामने आई है जहां रास्ते में जाम में फंसने के कारण श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम मोहन यादव ने अपना दुख व्यक्त किया है साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है।
Read More:भदोही में बोले PM मोदी…ये TMC कहां से आ गई?’जो बंगाल जाने वाले UP के लोगों को गाली देती है’
चारधाम की यात्रा में 12 श्रद्धालुओं की मौत
चारधाम की यात्रा में 5 दिनों के अंतराल में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.इन श्रद्धालुओं की मौत सबसे ज्यादा हार्ट अटैक और बेहोशी के कारण हुई है.इनमें से केवल 9 श्रद्धालुओं की मौत यमुनोत्री यात्रा पर हुई है.आपको बता दें कि,चार धाम की यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश के 3 तीर्थयात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हुई है.राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अपने एक्स हैंडल पर उनके परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
Read More:‘वोट देना है तो BJP को ही दें’…मुस्लिमों से बोले बृजभूषण सिंह ‘5 पीढ़ी पहले आप हमारा ही खून थे’
CM ने आर्थिक राहत का ऐलान किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि…चार धाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की जाम में फंसने की वजह से हुई असामयिक मृत्यु हो गई.भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें….इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की.सीएम मोहन यादव ने चार धाम यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
Read More:चुनाव में बाहुबलियों के साथ की मांग!धनंजय सिंह का BJP को समर्थन तो राजा भैया ने किया इनकार
2 दिन के लिए बंद हुए रजिस्ट्रेशन
चार धाम गंगोत्री,यमुनोत्री,केदारनाथ और बद्रीनाथ की ये यात्रा 10 मई से शुरु हुई है.जहां अब तक कई लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.इस बीच चार धाम की यात्रा के लिए हो रहे रजिस्ट्रेशन को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.स्लॉट फुल होने कारण पर्यटन विभाग ने 15 और 16 मई को रजिस्ट्रेशन बंद करने का फैसला किया है.चार धाम की यात्रा के लिए पर्यटन विभाग सभी श्रद्धालुओं को जरुरी सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.इस दौरान जो भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं उनको प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा पर आने की सलाह दे रहे हैं.चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु जीवनरक्षक दवाएं अपने साथ रखें और गर्म कपड़े अपने साथ रखें साथ ही यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने पास खाने-पीने की भी जरूरी चीजें अपने साथ अवश्य ले जाएं।