Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव में बहुत ही कम समय बाकी है, हर एक दल अपनी रणनीति पर काम करने में जुटा हुआ है, चुनावी मैदान में उतरने के लिए उम्मीदवारों के नामों की लगातार घोषणा हो रही हैय राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला जारी है, कई नेताओं का दल-बदल का दौर भी जारी है, इसी बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार (27 मार्च, 2024) शाम अहम बैठक हुई, मीटिंग में कुल 18 नामों पर मुहर लगी, जिनमें उत्तर प्रदेश (यूपी) के प्रत्याशी भी हैं, पार्टी ने यूपी उत्तर प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
Read more :AAP विधायक का बड़ा आरोप,BJPज्वॉइन करने के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए का ऑफर..
यूपी की इन सीटों पर उम्मीदवार तय..
बताया जा रहा है कि राज्य की प्रयागराज, सीतापुर, गाजियाबाद, मथुरा, महाराजगंज और बुलंदशहर सीट से उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है। जिसमें महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, गाजियाबाद से डाली शर्मा, सीतापुर से नकुल दूबे, प्रयागराज से सपा नेता रहे रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमन सिंह को टिकट मिल सकता है।
Read more :एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा,उड़ने से पहले टकाराए दो विमान,पायलट पर हुआ एक्शन..
MP के लिए INC ने इन्हें बनाया स्टार कैंपेनर
वहीं कांग्रेस ने इससे पहले मध्य प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, दल की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, केरल के वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आदि के नाम हैं।