Ram MandirNews :भगवान रामलला का दर्शन करने कर्नाटक भाजपा का 18 सदस्यीय दल आज रामनगरी अयोध्या पहुंचा। कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 18 सदस्यीय दल पहुँचे। जहाँ अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर स्थानीय भाजपाईयो के नेताओ ने स्वागत सत्कार किया।अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि आज हम बहुत ही खुश हैं की भगवान श्री राम के जन्मभूमि में पहुंचकर हम बहुत खुश है वहाँ अपने आप को भाग्यशाली समझते है।
Read more : आंदोलन के दौरान युवा किसान की मौत,3 पुलिसकर्मियों की मौत से भी हिला देश…
“अपने आप को भाग्यशाली समझते है”
भगवान राम आज अपने भव्य दिव्य मंदिर में हैं।500 वर्षो के पहले भगवान राम लला जी का मंदिर था जिसे तोड़कर बाबर ने मस्जिद बना दिया था।जिसे आज मोदी और योगी की सरकार ने नव्य भव्य बना दिया और इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज कर दिया हम लोग आज यहां आए है और दर्शन करने के बाद अयोध्या कितनी बदली है इस पर बात करेंगे पर जहां तक एयर पोर्ट को देखने के बाद की बात करे तो अयोध्या बहुत अच्छा हो गया है।
Read more : गुलमर्ग में भारी बर्फीले,कई पर्यटक लापता, एक विदेशी की मौत
“हमारे जीवित रहते हुए भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई”
मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा ने कह कि-“मैं हनुमान जी की जन्मस्थली से भगवान राम की जन्मभूमि तक आया हूं। भगवान राम लला का दर्शन-पूजन किया है। नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, हम बहुत खुश थे। पहले अयोध्या में कुछ नहीं था लेकिन अब यहां बहुत कुछ है। एयरपोर्ट को देखने से ही पता चलता है कि अयोध्या काफी बदल गई है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जीवित रहते हुए भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। भगवान राम लला के अभिषेक के एक माह पूरे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पहले आना चाहता था लेकिन नहीं आ सका।अयोध्या में बहुत भीड़ थी इसलिए मैं नहीं आ सका और अब मुझे राम लला के दर्शन करने का अवसर मिला है।’