Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश की योगी सरकार ने बीते गुरूवार शाम को एक साथ 18 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.योगी सरकार ने 11 जिलों के पुलिस कप्तान को इधर से उधर किया है.अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है,जबकि बलिया के एसपी एस.आनंद को यूपी एसटीएफ में तैनाती दी गई है.बदायूं के एसपी ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है.इसके अलावा हाल में लखनऊ के एसपी रेलवे बनाए गए देवरंजन वर्मा को बलिया का एसपी और एटीएस में तैनात अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है.संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर की जगह अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है जबकि चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला को बहराइच का एसपी बनाया गया है।
read more: जुबिन के भजन में डूबे PM मोदी,कहा.. “भजन दिल को छू लेने वाला है”
बहराइच के एसपी को मिली लखनऊ एसपी रेलवे की जिम्मेदारी

बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा को लखनऊ में एसपी रेलवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है.लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का एसपी बनाया गया है.सिद्धार्थनगर के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है.श्रावस्ती की एसपी प्राची सिंह की तैनाती सिद्धार्थनगर की गई है जबकि कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद भेजा गया है.रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी का बदायूं का एसपी बनाया गया है.डीजीपी मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट का एसपी और लीगल एंड पॉलिसी सेल में एसपी स्थापना घनश्याम को श्रावस्ती का एसपी बनाया गया है।
नए साल पर 7 सीनियर IPS अधिकारियों के हुए थे तबादले
आपको बता दें कि,अभी 3 दिन पहले भी प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे.जिसमें 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे.इसमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर आर.के स्वर्णकार भी थे जिन्हें हटाकर अखिल कुमार को कानपुर पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया था.आर.के स्वर्णकार को हटाने के पीछे की वजह बताई जा रही थी कि कानपुर में उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे इसके अलावा बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की वजह से भी कानपुर पुलिस पर सवाल उठ रहे थे।
अरूण सिंह को एसपी चित्रकूट की मिली जिम्मेदारी

एसपी रेलव लखनऊ में तैनात देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया बनाया गया है.एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर,एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़,एसपी कासगंज सौरभ को एसपी फिरोजाबाद,एसपी कानून व्यवस्था अरुण सिंह को एसपी चित्रकूट और प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्ल्यू,जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज,डीआईजी वाराणसी अखिलेस चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण,एसपी बलिया एस.आनंद को डीआईजी एसटीएफ,एसपी बदायूं के पद पर तैनात ओम प्रकाश सिंह को प्रोन्नति के बाद डीआईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है।
read more: 1 लाख का इनामी गैंगस्टर विनोद उपाध्याय यूपी STF के हत्थे चढ़ा एनकाउंटर में हुआ ढेर