प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिः भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। देश के किसान अप्रत्याशित मौसम की स्थिति और कम पैदावार, बाढ़, सूखे़, और कर्ज जैसी कई चुनौतियों को झेल रहे है। जहां पर कई राज्यों के किसान कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते थे। इसी लिए केन्द्र सरकार ने कृषि करने वाले किसानों को ” प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ” योजना लाई। यह योजना देश समस्त सीमांत किसानों के लिए लायी गई है। इस योजना का लाभ केवल 2 हेक्टेयर तक के किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत किसानों को कृषि करने के लिए पात्र किसानों को हर चार महीनों में सीधे उनके बैंक खाते में 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में 6000 रुयया प्रति वर्ष दिया जाता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्तः
पीएम किसान सम्मान निधि की 14 किश्त को लेकर देश के किसानों को इंतजार है। जून माह का पखवाड़ा निकल चुका है। जून- जुलाई का महीने किसानों को कृषि करने के लिए खाद, बीज, डीजल, खेत की जुताई हेतु राशि लगती है। ऐसे में अभी तक किसी भी किसानों के बैंक खाते मे पीएम किसान सम्मान निधि की 14 किश्त नही आयी है। अब पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किश्त अगले माह जुलाई मे सरकार पैसा किसानों के खातों में भेज सकती है।
इन कारणों से लटक सकती 14 वीं किश्तः
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना से ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है। जिन किसानों के अभी तक ई-केवाईसी नही हुई है। ई-केवाईसी करने के लिए किसान खुद आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिये करवा सकते है। इसके अलावा किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। अगर आप इस योजना का लाभ ले रहे तो बैंक खाते से आधार जरुर लिंक करवाये।
- अगर कोई किसान जो इस योजना का पात्र नही है, अवैध तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे है। तो ऐसे किसान इस योजना से वंचित रह जायेगे। इसके अलावा ऐसे किसानों से नाम नोटिस जारी किया जा सकता है। जिसके अन्तर्गत अब तक लिए गए किस्त की धनराशि किसानों को वापस लौटानी पड़ सकती है।
- अगर पीएम किसान सम्मान निधि मेआवेदन के दौरान आधार नंबर में कोई गलती कर दी है। और इसके अलावा अगर बैंक खाता संख्या में गलती हो गई है तो ऐसी स्थिति मे पीएम किसान सम्मान निधि रुक सकती है।