PSEB Date Sheet 2024: Punjab Board ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। अब बच्चो के पास बहुत ही कम दिन बचे है अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने का है। क्योंकि इस साल 2024 में होने वाली Punjab Board की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का एग्जाम फरवरी से ही शुरु है। वहीं Time Table के अनुसार पंजाब बोर्ड द्वारा सेकेंड्री (10वीं) तथा सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 13 फरवरी से किया जाएगा। क्लास 10 के बोर्ड एग्जाम 5 मार्च तक और क्लास 12 के एग्जाम 30 मार्च होंगे। दोनों ही कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम अपने तारीखों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयेजित किए जाएंगे।
Read more : कांग्रेस नेता का बड़ा बयान,कहा- जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?
पंजाब बोर्ड ने जारी किया तारीख..
इस दौरान पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) नेClass 5, Class 8, Class10 और Class 12 में रजिस्टर्ड और इस साल आयोजित किए जाने वाले Punjab Board ने एग्जाम के लिए फॉर्म भरे स्टूडेंट्स की परीक्षाओं की तारीखों (PSEB Date Sheet 2024) का ऐलान कर दिया गया है।
Read more : चौकीदार/दफादार ने दिया एक दिवसीय धरना, आश्रितों को बहाल करने की मांग
इस दिन से एग्जाम..
बता दें कि Punjab Board ने Class 5 और Class 8 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी Time Table के अनुसार 5वीं के एन्नुअल एग्जाम 7 मार्च, 11 मार्च, 12 मार्च, 13 मार्च और 14 मार्च 2024 को आयोजित किए जाएंगे। इन तिथियों पर परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। पंजाब बोर्ड 5वीं के बोर्ड एग्जाम सेल्फ-सेंटर के माध्यम से आयोजित की किए जाने की घोषणा की है।
Read more : राम के चरण जहां-जहां पड़े है,उन्हें तीर्थ स्थल बनाया जाएगा-CM Mohan Yadav
प्रैक्टिकल एग्जाम 28 मार्च से..
वहीं Punjab Board Time Table (PSEB Date Sheet 2024) के मुताबिक- क्लास 8 के लिए बोर्ड एग्जाम 7, 11, 12, 15, 16, 18, 20, 21 और 27 मार्च 2024 को आयोजित किए जाएंगे। ये परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि, कुछ तारीखों पर एग्जाम दोपहर 1.45 तक चलेंगी। कक्षा 8 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 28 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होंगे।