हरदोई संवाददाता: अरविंद तिवारी
Hardoi: यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने कपड़ा व्यापारी रावेंद्र मिश्रा का अपहरण करने वाले कार सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने कार सवार बदमाशों को रोका तो दोनों ने कार भगा दी और कच्चे रास्ते से भागने लगे। कार गड्ढे में फंसने से दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचे और व्यापारी अपहरण कांड में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृत कपड़ा व्यापारी को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया था।
read more: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में मची अफरा तफरी
20 लाख रुपए की फिरौती मांगी
हरदोई जिले में पुलिस ने कपड़ा व्यापारी अपहरण कांड में शामिल बाराबंकी जिले के बिंधौरा गांव के रहने वाले शोभित वर्मा और हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के सतौथा गांव के रहने वाले शोभित पाठक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दरअसल, विगत 19 दिसंबर को पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रावेंद्र मिश्रा का दुकान से घर वापस लौटते समय कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में फिरौती की रकम लेने आ रहे बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान कल पुलिस ने बाराबंकी जिले के रहने वाले अपहरण कर्ता विशाल वर्मा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर अपहरण कर्ताओं के चंगुल से व्यापारी को मुक्त कराया था जबकि अपहरण कर्ताओं के साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।
फरार बदमाशों पर 10-10 हजार रूपए का इनाम

पुलिस के मुताबिक व्यापारी अपहरण कांड के फरार बदमाशों पर 10-10 हजार रूपए का इनाम रखा गया था। बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मल्लावां कोतवाली इलाके में कन्नौज राघोपुर मार्ग पर एक कार से कुछ संदिग्ध लोग आते दिखे पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने कार भगा दी।बख्शीपुरवा मोड़ के पास कच्चे रास्ते पर बदमाशों की कार फंसने से दोनों कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।पुलिस की जवाबी फायरिंग में शोभित वर्मा और शोभित पाठक दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी कांड के अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।\
read more: कहीं घना कोहरा,तो कहीं ओलावृष्टि की संभावना, देश के अलग-अलग राज्यों में क्या है मौसम का हाल?