Ballia Narhi Police Station ADG Zone Raid: यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।दरअसल बलिया में पुलिस और विचौलियों की मिलीभगत से चल रहे अवैध वसूली के खेल का खुलासा होने के बाद योगी सरकार का एक्शन जारी है। सीएम योगी के निर्देश पर बलिया के एसपी को हटाकर विक्रांत वीर को नया कप्तान बनाया गया है। विक्रांत वीर लखनऊ में पीएसी की 32वीं वाहिनी में तैनात थे। साथ कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात विजय ढुल को यूपी 112 का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, 112 में तैनात एसपी दिनेश त्रिपाठी को कानपुर कमिश्नरेट में तैनात कर दिया गया है।
नरही थाना का खुला मामला
आपको बता दें कि बिहार और बलिया के बॉर्डर पर नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया था। जिसके बाद एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का भंडाभोड़ किया था।जिसमें बलिया पुलिस की भी संलिप्तता पाई गई थी। इसके बाद एक्शन में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा को हटाकर वेटिंग में डाल दिया।इतना ही नहीं वहां के एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी को भी वेटिंग लिस्ट में डाल दिया।
Read more :HCL Tech के CEO सी. विजयकुमार बने भारतीय IT कंपनियों के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ
23 लोगों पर केस दर्ज
भरौली पुल पर अवैध वसूली मामले में पुलिस ने 23 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें एसओ नरही, चौकी इंचार्ज कोरंटडीह, पांच सिपाही और 16 दलाल शामिल हैं। डीआईजी आजमगढ़ के पीआरओ सुशील कुमार ने नरही थाने में यह केस दर्ज कराया है। उनकी तहरीर पर एसओ नरही पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरंटडीह राजेश कुमार प्रभाकर, कोरंटडीह पर तैनात सिपाही सतीश गुप्ता, नरही थाने पर तैनात सिपाही हरिदयाल सिंह, विष्णु यादव, दीपक मिश्र, बलराम सिंह शामिल हैं।
इन्हें किया गया है सस्पेंड
- पन्नेलाल, एसओ नरही
- मंगला प्रसाद उपाध्याय, एसआई नरही
- विष्णु यादव, मुख्य आरक्षी, नरही
- हरिदयाल सिंह, आरक्षी, नरही
- दीपक मिश्र, आरक्षी, नरही
- बलराम सिंह, आरक्षी, नरही
- उदयवीर, आरक्षी, नरही
- प्रशांत सिंह, आरक्षी, नरही
- ओमप्रकाश, आरक्षी, चालक नरही
- राजेश कुमार प्रभाकर, चौकी प्रभारी, कोरंटडीह
- चंद्रजीत यादव, मुख्य आरक्षी कोरंटडीह
- औरंगजेब खां, मुख्य आरक्षी कोरंटडीह
- परविंद यादव, आरक्षी कोरंटडीह
- सतीश गुप्ता, आरक्षी कोरंटडीह
- पंकज यादव, आरक्षी कोरंटडीह
- ज्ञानचंद्र, आरक्षी कोरंटडीह
- धर्मवीर पटेल, आरक्षी कोरंटडीह
प्रति वाहन 500 रुपये की वसूली करते थे पुलिसकर्मी
पुलिस ने इस मामले में 16 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया है। वैभव कृष्ण ने बताया कि इस मामले में नरही के थाना प्रभारी पन्ना लाल के साथ कोरंटाडीह पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश कुमार समेत चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा आरोपी पुलिसकर्मियों और बिचौलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हालांकि उन्होंने पुलिस चौकी के निलंबित सिपाहियों की संख्या के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया। यह बात सामने आयी है कि वसूली गिरोह में शामिल पुलिसकर्मी और अन्य लोग प्रति वाहन 500 रुपये की वसूली करते थे और एक रात में यहां से लगभग एक हजार वाहन गुजरते हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।