PM Modi In Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल मतदान होना है. देशभर के 12 राज्यों में कुल 94 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी बीच पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी सभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजमुंदरी में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया,उसके बाद वे अनकापल्ले पहुंचे.
Read More: प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, डिजाइंको एक्सपोर्ट कंपनी परिसर में ढहाया अवैध निर्माण
‘NDA आंध्र प्रदेश के युवाओं के लिए काम कर रही’
अनकापल्ले पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की NDA सरकार आंध्र प्रदेश के युवाओं के लिए काम कर रही है.यहां IIT तिरुपति जैसे संस्थान बनाए गए हैं. विशाखापटनम IIM की स्थापना हुई है, यहां युवाओं के लिए पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खोली गई है.अगर केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश में इतना काम कर सकती है तो YSR कांग्रेस की सरकार क्यों नहीं कर सकती.
पीएम मोदी ने YSR पर कसा तंज
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा का मंत्र है- विकास, विकास और विकास जबकि YSR कांग्रेस का मंत्र है- भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तर आंध्र सुजला श्रावंती सिंचाई परियोजना यहां की कार्य संस्कृति का एक उदाहरण है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वाईएस जगन मोहन रेड्डी के पिता वाईएसआर रेड्डी ने की थी. उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाली लेकिन अपने पिता द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा नहीं कर सके.
‘आज आंध्र प्रदेश के लोग कह रहे हैं कांग्रेस गई’
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने, आज आंध्र प्रदेश के लोग कह रहे हैं कांग्रेस गई. YSR कांग्रेस आई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चाहे कांग्रेस हो या YSR कांग्रेस दोनों की एक ही पहचान है. इनकी पहचान है- बेलगाम भ्रष्टाचार और माफियाराज. कर्नाटक में कांग्रेस को कुर्सी मिली है तो वहां टैंकर माफिया, लैंड माफिया सरकार चला रहे हैं.
Read More: श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के पक्षकार दिनेश शर्मा के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई