Youtuber Manish Kashyap : यूट्यूबर मनीष कश्यप आखिरकार आज जेल से रिहा हो गए। ये पटना के बेऊरा जेल में 9 महीने से बंद थे ।वहीं जेल के बाहर मनीष कश्यप के सर्मथक की भीड़ इक्कठी थी , इनके जेल से बाहर निकले ही लोगों ने इनका फुल माला के साथ स्वागत किया । मनीष कश्यप की रिहाई शुक्रवार की देर शाम को ही होनी थी, लेकिन रिहाई के कागजातों में कुछ दिक्कत होने के कारण जेल से रिहाई नहीं हो पाई थी, बताया जा रहा है कि उनका नाम मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, लेकिन उनकी रिहाई के दस्तावेज में अधूरा नाम ही लिखा हुआ था इस कारण रिहाई शनिवार आज संभव हुई है।
Read more : मध्यप्रदेश में कोरोना ने दी दस्तक,4 मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद तलाश शुरू की गई थी, इस दौरान यूट्यूबर की घर कुर्की जब्ती की गई थी। इस दौरान 18 मार्च 2023 को उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई, फिलहाल कश्यप बिहार जेल में बंद था । 10 नवंबर को मद्रास हाई कोर्ट ने कश्यप के खिलाफ हिरासत के आदेश को रद्द कर दिया था ,अदालत ने तमिलनाडु पुलिस द्वारा उन पर एनएसए के तहत लगाए गए आरोप भी हटा दिए थे।
Read more : पहलवानों के दंगल में कांग्रेस की एंट्री पद्मश्री लौटा प्रियंका गांधी से मिले बजरंग पूनिया
बिहार सरकार पर साधा निशाना..
वहीं जेल से रिहा होन के बाद मनिष कश्यप ने बिहार सरकार को निशाना साधते हुए कहा है कि – पत्रकारों से बातचीत में Manish कश्यप ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है, मनीष ने अपनी गाड़ी के आगे भारी भीड़ देखकर कहा कि यहां सभी को सुरक्षा मिल जाती है, लेकिन हमारे लिए रोड ही खाली करवा दीजिए, इसके साथ मनीष ने अपने आगे चल रहे लोगों से कहा कि आगे बढ़ने दीजिए, वर्ना ये लोग मुझ पर फिर कोई केस कर देंगे।
तमिलनाडु में 6 मामला थे दर्ज..
यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु में 6 मामला दर्ज थे, वहीं सिविल कोर्ट के अदेश के बाद मनिष को तमिलनाडु जेल में नहीं जाना पड़ा, यूट्यूबर को पटना के बेऊरा जेल में ही रखा गया । वहीं तमिलनाडु में केस की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई , जिसके बाद पटना हाई कोर्ट ने यूट्यूबर को अगस्त महीने में बड़ी राहत दी थी, वहीं पटना कोर्ट ने तमिलनाडु जेल वापस नहीं ले जाने का आदेश दिया था।