मुरादाबाद संवाददाता- इरशाद
Uttar Pradesh: यूट्यूबर की हत्या में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और हत्यारोपी आपस में दोस्त थे। आरोपी सुरेश ने बताया चार माह पूर्व वह अपनी बैगनआर कार लेकर जितेंद्र के साथ लखनऊ गया। वहां कार चेकिंग के दौरान चीज हो गई सुरेश ने कई बार इसे छुड़ाने या गाड़ी के पैसे देने के लिए जितेंद्र से कहा।
Read more: मांस की तस्करी कर रहे वाहन को पुलिस ने दबोचा, दो तस्कर फरार
खेत में बैठकर शराब पीने लगे
लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया उसके साथ लखनऊ भी नहीं जा रहा था इसी बात को लेकर सुरेश जितेंद्र से नाराज हो गया उसने अपने दोस्त अरविंद से कहा कि कुछ भी करके जितेंद्र से पैसे लेने हैं। उसी के काम से हम लखनऊ गए थे 25 अगस्त को ठाकुर द्वारा थाना क्षेत्र गांव टांडा अफजल जितेंद्र के घर योजना के अनुसार सुरेश और अरविंद गए लेकिन वह नहीं मिला इसके बाद दोनों एक खेत में बैठकर शराब पीने लगे कुछ देर बाद जितेंद्र अपनी बाइक से निकला तो दोनों ने उसे रोक लिया।
यूट्यूबर: जंगल में शव पड़ा मिला
योजना के अनुसार उसके सिर पर डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी। आगे बताया जितेंद्र जो एक यूट्यूबर था 25 अगस्त की शाम घर से निकाला लेकिन वापस नहीं लौटा तब परिजनों ने काफी तलाश किया। इसके बाद 26 अगस्त को ठाकुरद्वारा पुलिस को गुमशुदगी लिखवाई इसके बाद पुलिस में तलाश शुरू की। इसी दौरान ठाकुरद्वारा गांव के जंगल में उसका शव पड़ा मिला। सब की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई जिसकी हत्या सिर पर डंडा मारने से की गई थी जितेंद्र मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त सुरेश पर शक जाहिर किया जिसके बाद पुलिस ने सुरेश से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने सारी घटना बता दी ।