Kaushambi: कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से बदमाशों ने 11 लाख रुपये से अधिक रकम एक न्यूड वीडियो काल बनाकर अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर 3 अज्ञात नाम वाले बदमाशों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, युवक से ठगी के मामले मे केस दर्ज करा कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए साइबर व स्पेशल आपरेशन ग्रुप की टीम को संक्रिया किया गया है। जल्द बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
read more: Bollywood की इन दो हस्तियों ने Oscar जीत कर लहराया परचम
जानें पूरा मामला
सैनी के चतुरीपुर गाव के रहने वाले शिव नारायण सिंह पुत्र रामसिंह को 8 दिसंबर को एक अज्ञात महिला ने वीडियो काल रात करीब 8 बजे किया। शिव नारायण सिंह के मुताबिक महिला वीडियो काल के दौरान नग्न हालत मे थी। जिस काल को उन्होने महिला की हालत देख फोन डिसकनेक्ट कर दिया। कुछ देर बाद महिला ने दोबारा वीडियो काल किया। जिसको पीड़ित ने रिसीवकर लिया। इस बार महिला पीड़ित के काल उठाते ही अश्लील बात करने लगे। जिसे उन्होने कुछ देर बाद कट कर मोबाइल बंद कर लिया। शिव नारायण सिंह ने बताया, 3 दिन बाद उसके नंबर पर एक अन्य नंबर से एक व्यक्ति का वीडियो काल आया। वह व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे था।
read more: सिसवा विधानसभा में विकास हेतु सदैव रहूंगा तत्पर: प्रेमसागर
मामले की शिकायत 11 दिसंबर हुई
व्यक्ति ने अपना परिचय एसपी विक्रम सिंह राठौर के रूप मे दिया। इसके बाद वीडियो काल मे ही 3 दिन पहले हुई न्यूड वीडियो काल का जिक्र कर उसका चेहरा देखने की बात कहने लगा। जिस पर उन्होने डर के बारे ठीक वैसा ही किया जैसा आरोपी शख्स ने कहा। खुस को एसपी बताने वाले आरोपी ने पीड़ित से उनका वीडियो वायरल होने की बात कह कर उसे जल्द डिलीट कराने की बात कही। जिसमे उसने यूट्यूबर का नंबर दिया। जिससे बात करने पर आरोपियों ने पुलिस से बचाने के नाम पर कई बार मे अपने अलग अलग बैंक खाते मे रुपये मगाए। आरोपियों ने उनसे 11.10 लाख रुपये ठग लिया। पुलिस कार्यवाही के डर से वह अपने रिस्तेदारों से रुपये उधार लेकर आरोपियों के खाते मे भेजते रहे। पीड़ित ने ठगो के जाल मे फस कर अपना एक खेत भी बेच दिया है। खेत बेचने के बाद रकम घर मे न देने पर परिजनो ने पड़ताल मे शिव नारायण की हालत का पता लोगों को चला। जिसके बाद मामले की शिकायत 11 दिसंबर को थाना पुलिस के पास हुई।