बिहार (नवादा): संवाददाता – अनिल शर्मा
नवादा। जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के चौगांव गांव में एक युवक की मौत विद्युत पोल से लटक रहे प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। युवक अपनी दादी के श्राद्धक्रम में शामिल होने लौंद गांव दादी के घर चौगांव गया था। आनन फानन में उसे सिरदला पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। युवक की मौत बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की हुई पहचान
मृतक युवक की पहचान लौंद निवासी ईश्वरी शर्मा (33) के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, घर में दादी का ब्रह्मभोज कार्यक्रम चल रहा था। संजय ग्रामीणों को खाना खिलाने का काम कर रहा था। इस दौरान युवक अचानक घर के पास के पोल में लटके विद्युत तार की चपेट में आ गया। युवक अपनी दादी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चौगांव गाांव गया था। गुरूवार की रात्रि बह्मभोज का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।
READ MORE: अपराध के खिलाफ 17 अगस्त को जाप मुजफ्फरपुर करेगा बंद..
बिजली विभाग की लापलवाही ने युवक ली जान
मृतक युवक भी ग्रामीणों को खाना खिलाने में लगे थे, तभी किसी चीज को लाने के लिए भंडार जा रहा था। इस दौरान युवक घर के पास बिजली पोल से लटक रहे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में वह आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, परिजनों ने बताया कि पोल से लटक रहे तार को दुरूस्त करने के लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मियों को कहा गया, लेकिन किसी ने लटक रहे तार को दुरूस्त करने का प्रयास नहीं किया। जिसके बाद आज यह बड़ा हादसा हो गया। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते संजय की मौत हो गई।