Mumbai Air Hostess Murder Case: मुंबई में एयर होस्टेस की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी ने जेल के अंदर अपनी ही पैंट से फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरोपी का नाम विक्रम अटवाल था जिसकी उम्र 35 साल साल थी। आज आरोपी की अदालत में रिमांड के लिए पेशी होनी थी। कुछ दिन पहले मुंबई के पवई इलाके के एक फ्लैट में एक एयर होस्टेस का शव संदिग्ध हालत में मिला था।
क्या था ट्रेनी एयर होस्टेस मर्डर मामला
बता दें कि रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे (25) का शव मुंबई के मरोल इलाके के फ्लैट में मिला था। रविवार को उसके फ्लैट में ही आरोपी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवाडे की जानकारी के मुताबिक, लाश सोमवार रात को पवई पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत मारवाह रोड पर स्थित एनजी हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा करने बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान रूपल अगारे (25) के रूप में की गई, जो छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी। मृतका रुपल अगारे हाल ही में एयर इंडिया में प्रशिक्षु (ट्रेनी) एयर होस्टेस के रूप में चुनी गई थी।
जानकारी के मुताबिक विक्रम अटवाल सुबह करीब 11 बजे एयर होस्टेज के घर में शौचालय साफ करने के बहाने रुपल के फ्लैट में घुस गया था। आरोपी रुपल को अकेला होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। आरोपी जबरदस्ती करने के लिए मृतका को चाकू से डराया धमकाया था। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो विक्रम अटवाल से हांथापाई में और छीना झपटी को लेकर आरोपी के हांथो मे काफी चोटे भी आई थी। इसके बाद आरोपी ने लड़की के गर्दन पर चाकू से कई बार ताबडतोड़ वार करके दिया। जिसके बाद वह फर्श पर गिर पड़ी और काफी खून बह गया।
पुलिस ने मौके से बरामद की हत्या में उपयोग चीजें
पुलिस ने बुधवार को कहा कि हाउसकीपिंग कर्मचारी द्वारा 25 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट रुपल ओगरे की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू 4 दिन पहले उपनगरीय अंधेरी में अपराध के समय पहने हुए कपड़ों के साथ बरामद कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या का हथियार, नौ इंच का चाकू और आरोपी विक्रम अठवाल (40) ने अपराध के समय जो कपड़े पहने थे, उन्हें हाउसिंग सोसाइटी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया था। बता दें कि विक्रम अटवाल एयर होस्टेज के घर पर साफ- सफाई का काम करता था। उस पर ही हत्या का आरोप लगा था।
read more: 2019 World Cup के बाद 2023 World Cup में कितनी बदली टीम इंडिया…
आरोपी ने साबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक आरोपी विक्रम अटवाल ने हत्या के बाद फर्श पर लगे खून को मिटाने की कोशिश की है। हत्या के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी घर अपने घर गया। और खून से सने कपड़ो को धोने लगा। पत्नी के पूंछने पर आरोपी ने झूठ बोला कि उसके साथ एक झोटी सी दुर्घटना हो गई। इसके आलाव आरोपी अपनी चोंटों का इलाज कराने के लिए अस्पताल भी गया था।