National Voters Day: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार जो भी युवा वोट देने जा रहे है, उनको संदेश दिया। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो अपना पहलो वोट देश के विकास के लिए दे।
read more: Mumbai के मीरा रोड के बाद मोहम्मद अली रोड पर गरजा बुलडोजर,अवैध कब्जों पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
भाजपा की रणनीति
भाजपा ने आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। भाजपा नए वोटरो को रुझाने में दिख रही है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने 5000 जगहों पर फ्रेश वोटर्स (पहली बार मतदान करने वाले) से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी
पीएम मोदी ने संवाद से पहले देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है। पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बधाई. एक ऐसा अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है। यह उन लोगों को भी मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन जो अभी तक मतदाता नहीं बने हैं।’’
एक वोट और देश की विकास की दिशा
पीएम मोदी ने अपने संवाद में कहा कि, ”आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। आपका एक वोट, डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाएगा। आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।”
370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया
इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आगे कहा, स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है, दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया।
मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई
पीएम मोदी ने कहा, हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का वर्षों पुराना इंतजार खत्म किया। ये हमारी सरकार है जिसने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई। ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की। ये हमारी सरकार है जिसने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. ये हमारी सरकार है जिसको अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला।
भाजपा का थीम सॉन्ग लॉन्च
राष्टीय मतदाता दिवस के मौके पर बीजेपी ने चुनाव से पहले अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया। थीम सॉन्ग में कहा गया है कि, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं, दूसरी ओर कार्यक्रम से पहले बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है।
read more: West Bengal पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’भाजपा और RSS पर राहुल गांधी ने साधा निशाना