Budget Session 2024: मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया था। आज इस पर चर्चा हो रही है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अपनी बात रख रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से टीएमसी सांसद और लोकसभा स्पीकर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल, बजट सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी बात रख रही थी।
इसी दौरान बीजेपी के किसी एमपी ने ममता बनर्जी का नाम लेकर कुछ टिप्पणी कर दिया, जिसके बाद लोकसभा में मौजूद टीएमसी सांसदों ने हंगाम शुरु कर दिया। इसी कड़ी में मोइत्रा ने डिमांड रख दी कि बीजेपी के एमपी को सस्पेंड किया जाए। इस पर ओम बिरला गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने कहा – आप मुझे डायरेक्शन देंगी, नो, नो… मैं ये मैं अलाऊ नहीं कर सकता।
बोलना है तो बोलिए वरना रहने दीजिए… – ओम बिरला
आपको बता दें कि महुआ एक ही बात की रट लगा रही थी तो ओम बिरला गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने कहा – आप मुझे डायरेक्शन देंगी, नो, नो … मैं ये मैं अलाऊ नहीं कर सकता। इस बीच ममता के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं होता है उसका नाम नहीं लेना चाहिए। ममता बनर्जी इस सदन की सदस्य नहीं है। उनका नाम भी लिया गया है। इसपर सत्ता पक्ष को भी माफी मांगनी चाहिए। इसी बात को फिर महुआ ने दोहराया तो स्पीकर ओम बिरल ने कहा कि आप मुझे डायरेक्शन मत दीजिए, बोलना है तो बोलिए वरना रहने दीजिए।
Read more :खेत की जुताई में मिला शिव की प्राचीन प्रतिमा,दर्शन करने को उमड़े श्रद्धालु
क्या था मामला?
बता दें, बीजेपी के एक सदस्य ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी की, जिसके बाद अभिषेक बनर्जी और उनकी पार्टी के सांसद सदन में हंगामा करने लगे। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम लेना सही नहीं है।
कांग्रेस ने जमकर किया हंगामा
इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने बुधवार को आम बजट 2024-25 में बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा में हंगामा किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के इन आरोपों को ‘बेतुका’ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि बजट भाषण में राज्यों का नाम न लेने का अर्थ यह नहीं है कि उन्हें नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पूर्व में पेश किए गए बजट में भी सभी राज्यों का कभी उल्लेख नहीं रहा।