Loksabha Election 2024:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बिहार के बेगुसराय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.जहां सीएम योगी ने लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि,मैं आज बेगूसराय इसलिए आया हूं कि,500 वर्षों के इतिहास को समाप्त कर अयोध्या में रामलला की स्थापना करने के कारण सर्वाधिक खुशी मां जानकी की भूमि के होने के कारण आपको हुई है.अयोध्या में रामलला की मूर्ति की स्थापना करने का काम हो या फिर दुनिया के अंदर भारत का सम्मान दिलाने का काम…भारत की सुरक्षा को पुख्ता करने का काम हो या भारत के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद और आतंकवाद की समस्या का स्थाई समाधान करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
Read More:एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लगे 99 रीटेक इस एक सीन के लिए,हुईं शर्मिंदा….
“रामद्रोहियों का प्रेम पाकिस्तान के प्रति जाग रहा”
सीएम योगी ने कहा जो रामभक्त हैं उनका प्रेम सबका साथ सबका विकास को लेकर है और जो राम द्रोही हैं उनका प्रेम पाकिस्तान के प्रति जाग रहा है.ऐसे लोग राम भक्तों पर गोली चलाकर और किसी माफिया के मरने पर मातम मना रहे हैं.सीएम योगी ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा लालू और कांग्रेस के नेतृत्व में देश में अराजकता चरम पर पहुंची थी.नक्सलवाद और आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा था.बिहार में गुंडागर्दी चरम पर थी,आज भी जब भारत विकसित बन रहा है तो लालू यादव बिहार को लालटेन राज में ले जाना चाहते हैं।
Read More:स्वामी प्रसाद का मायावती पर बड़ा आरोप,‘BJP को खुश करने के लिए आकाश आनंद को पद से हटाया’
“हमें भारत में मोदी जी की सरकार चाहिए”
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,इस बार पीएम मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी.पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे लेकिन पीएम मोदी ने दो बार पाकिस्तान में बम फेंक दिया तो अब कोई आता है क्या?ऐसे ही दो-चार लव जिहाद वालों की टांग तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई लव जिहाद करने की हिम्मत नहीं करेगा इसलिए हमें भारत में मोदी जी की सरकार चाहिए।सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलने पर कहा, केजरीवाल को जेल से नहीं निकालना चाहिए था….उनको जो बेल मिली है ऐसी बेल में उनको जेल से निकलने का काम नहीं करना चाहिए था…उनकी जगह कोई दूसरा होता तो बोल देता हमें ऐसी बेल नहीं चाहिए।
Read More:‘PM मोदी करते रहेंगे देश का नेतृत्व इसमें कोई शंका नहीं’तेलंगाना में Congress पर जमकर गरजे Amit Shah
“कुछ साल में PoK भारत में शामिल हो जाएगा”
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले को लेकर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के बयान पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा,सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन आज पीओके में भारत के झंडे शान से लहर रहे हैं.सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनने के बाद कुछ ही साल में पीओके भी हमारे देश में शामिल हो जाएगा।