UP Crime News : दो माह पूर्व 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या में पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।दरअसल यह मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र ग्राम मिलक सिडलऊ का है , जहाँ आरोपी चाचा मुस्तफा पुत्र आशक अली के अपने बड़े भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे जिन्हें अन्य भाई के 8 साल के बेटे मृतक अहमद रजा ने देख लिए। राज खुलने के डर एवं सम्पति बंटबारे से नाखुश आरोपी चाचा ने मृतक अहमद रजा को गन्ना खिलाने के बहाने खेत पर ले जाकर उसी के बनियान से गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी।
Read more : Premanand Maharaj से मिले RSS प्रमुख, बोले – एक बार दर्शन कर लेना चाहिए
गला दबाकर चाचा ने की भतीजे की हत्या
वहीं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने मुरादाबाद पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान 30,9,2023 को हुई 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या में चाचा को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक सिडलऊ निवासी यूसुफ अली पुत्र आशक अली ने 1, 10, 23 को अपने 8 साल के बेटे अहमद रजा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला खुसला कर ले जाने का मुकदमा दिखाए था इसी दिन शाम को गांव के पास ही एक के खेत में बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तब सामने आया कि बच्चे के चाचा मुस्तफा द्वारा ही हत्या की गई ।
आरोपी चाचा ने बताया कि..
पुलिस पूछताछ में आरोपी चाचा ने बताया कि उसके अपनी भाभी से अवैध संबंध थे और साथ ही घर के संपत्ति बंटवारे से भी नाखुश था अवैध संबंधों की जानकारी अन्य भाई के बेटे मृतक अहमद रजा को लग गई राज खुलने के डर से बच्चे को गन्ना खिलाने के बहाने खेत पर ले गया और वहां उसी के बनियान से गला दबाकर हत्या कर थी ।