Lucknow: डॉ0रा0म0लो0आ0 संस्थान द्वारा 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अतंगर्त कार्यक्रमों की श्रृखंला में आज दिनांकः 20.06.2023 को लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में “गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिये योग प्रशिक्षण शिविर “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीय सुषमा खरकवाल, महापौर, लखनऊ, संस्थान की निदेशक प्रो0 सोनिया नित्यानन्द एवं डीन प्रो0 नुज़हत हुसैन के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रो0 नुज़हत हुसैन, डीन के द्वारा स्वागत भाषण में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुषमा खरकवाल, महापौर, लखनऊ का प्रांगण में पधारने हेतु शुक्रिया किया गया साथ ही सदन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। संस्थान की निदेशक प्रो0 सोनिया नित्यानन्द ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया। योग महोत्सव के अन्तर्गत संस्थान में आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुये उन्होनें बताया कि “योग एक विज्ञान” है।
यह एक प्रकार से मस्तिष्क और शरीर को जोड़ता है। यदि एक गर्भवती महिला योग करती है तो वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से यानी सम्पूर्ण रूप से स्वंय के साथ-साथ अपने भीतर पल रहें उस शिशु का भी ध्यान रखती है। जिसे हम Holistic Approach कहते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुषमा खरकवाल, महापौर, लखनऊ ने अपने सम्बोधन मे दिन की शुरूआत योग से करने पर ज़ोर डाला। उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए आयोजित योग कार्यक्रम की सराहना की।
उन्होनें योग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये इस प्रथा एवं संस्कृति को जीवंत रखने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होनें सभी को इस बात का आश्वासन भी दिया कि बतौर महापौर वह लोगों की मंशा पर खरा उतरने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगी एवं जन सेवा में अपना सत्-प्रतिशत् देंगी। कार्यक्रम में `गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में योग विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें संस्थान के एमबीबीएस नर्सिंग छात्रों के साथ-साथ नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ द्वारा समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए आयोजित योग शिविर में लगभग 50 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं एवं 40 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्रीकेष सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय, डॉ. नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष गायनी, डॉ. दीप्ति अग्रवाल, विभागाध्यक्ष पीडिया, डॉ. शिल्पी, डॉ. वंदना ,नर्सिंग स्टाफ, रेजिडेंट एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।