दिव्या खोसला कुमार अपनी 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ का सीक्वल लेकर आ रही हैं। बता दे कि यारियां 2′ 20 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही विवादों में आ गई है।
Yaariyan 2: दिव्या कुमार खोसला (Divya Kumar Khosla) और पर्ल वा पुरी (Pearl V Puri) स्टारर यारियां 2 (Yaariyan 2 ) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। बता दे कि ये फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में आ गई है। फिल्म पर धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग गया है। बता दे कि कुछ दिनों पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने जहां फैंस के बीच इसको लेकर उत्साह जगाया था, वहीं हाल ही में रिलीज किए गए इसके गाने ने ‘यारियां 2’ को विवादों में फंसा दिया है। ‘
मेकर्स पर एसजीपीसी ने लगाया आरोप…
दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘यारियां 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं। 20 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही विवादों में आ गई है। निर्माताओं ने हाल ही में ‘सौरे घर’ नाम का इसका पहला गाना रिलीज किया था। लेकिन, सिख संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने गाने के कुछ सीन पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुछ दृश्यों में, सिख कक्कड़ कृपाण (सिख आस्था का प्रतीक) को अभिनेता द्वारा आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म…
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) साल 2014 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘यारियां’ का सीक्वल लेकर आ रही हैं। जहां नौ साल पहले आई फिल्म में वह निर्देशन की कुर्सी पर बैठीं थीं, वहीं ‘यारियां 2’ में दिव्या एक्टिंग करती दिखाई देंगी। फिल्म में दिव्या के अलावा मुख्य किरदार में उनके साथ मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
गाने के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई…
निर्माताओं ने हाल ही में इसका पहला गाना ‘सौरे घर’ रिलीज किया है। हालांकि, सिख संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गाने के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि कुछ दृश्यों में अभिनेता द्वारा सिख कक्कड़ कृपाण (सिख आस्था का प्रतीक) का आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
कानूनी कार्रवाई की दी गई धमकी…
एसजीपीसी ने अपने ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट किया और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस मामले को देखें और गाने को यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दें, अन्यथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसजीपीसी ने लिखा, ‘राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यारियां 2 फिल्म के सौरे घर गाने में फिल्माए गए इन दृश्यों पर हम अपनी कड़ी आपत्ति जताते हैं, क्योंकि अभिनेता सिख ककार कृपाण को आपत्तिजनक तरीके से पहने नजर आ रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसने दुनिया भर में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है।’
यारियां 2 फिल्म निर्देशक ने दी सफाई…
एसजीपीसी के ट्वीट के तुरंत बाद, ‘यारियां 2’ के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने एक बयान जारी किया और कहा कि मिजान ने कृपाण नहीं बल्कि खुखरी पहनी हुई थी। ट्विटर पर बयान साझा करते हुए लिखा गया है, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि गाने में अभिनेता ने खुखरी पहनी है, कृपाण नहीं। वास्तव में, फिल्म के संवाद स्पष्ट रूप से स्पष्ट करते हैं कि यह खुखरी है। दिखने में समानता के कारण उत्पन्न हुई किसी भी गलतफहमी के लिए हमें खेद है। हमारा इरादा कभी भी किसी धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाना या उसका अनादर करना नहीं रहा है।’ अब आगे देखना होगा कि आखिर क्या होता है।