Lok Sabha Election 2024: यूपी की हॉट सीटों में से एक कैसरगंज लोकसभा सीट इस समय यूपी के राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है। इसकी वजह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पत्ता कटना और उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया जाना है। वहीं उनका नाम घोषित होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है, तो वहीं करण भूषण सिंह को टिकट देने पर कुछ खिलाडि़यों ने नाराजगी व्यक्त की है। इस बीच पूर्व भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाने के भाजपा के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Read more : मेडिसिन मार्केट में बिजली का खुला पैनल बॉक्स बन सकता है जानलेवा..
‘देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया”
उन्होंने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा,-‘बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर महीनों तक जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था। बृजभूषण कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं और अब उनके बेटे को इस सीट से भाजपा का टिकट मिलने से प्रदर्शनकारी पहलवानों में नाराजगी है। साक्षी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया।’
Read more : सीवर सफाई में मजदूरों की मौत के जिम्मेदार अफसर-इंजीनियरों को बचा लिया
“BJP को भगवान श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए”
साक्षी मलिक ने BJP पर तंज करते हुए आगे कहा कि -” पहलवानों की न्याय की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।‘हम सभी ने अपना करियर दांव पर लगाया, कई दिनों तक धूप और बारिश में सड़कों पर सोए। आज तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, हम सिर्फ न्याय मांग रहे थे।’ साक्षी ने कहा, ‘गिरफ्तारी छोड़िए, आज उनके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का मनोबल तोड़ दिया है। अगर टिकट सिर्फ एक परिवार को जाता है, तो क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर है? भगवान श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, उनके दिखाए रास्ते का क्या?’
Read more : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चखाया हार का स्वाद,आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता मैच
“सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो”
वहां दूसरी ओर, बजरंग पूनिया ने भी भाजपा के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि – “बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, वह भी जब प्रजव्वल रेवन्ना के मामले पर बीजेपी घिरी हुई है। पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहां के लोग लगाते हैं, ‘सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो।’ यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियाँ सड़कों पर घसीटी जाएंगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा।”