Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लिया और ममता बनर्जी को लेकर भी जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि,बंगाल में टीएमसी की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है.ये कैसे लोग हैं कि,जय श्रीराम के उद्घोष से भी इन्हें आपत्ति है…मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि,यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ.पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा लेकिन टीएमसी गुनहगार को बचाती रही….क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था।
Read more : सीवर सफाई में मजदूरों की मौत के जिम्मेदार अफसर-इंजीनियरों को बचा लिया
ममता के गढ़ में PM मोदी की हुंकार

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा,टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है.लेफ्ट,कांग्रेस और टीएमसी किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं? ये आप अच्छी तरह जानते हैं…यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था लेकिन पिछले 5 साल में BJP ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी.लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा..मैंने कल टीवी पर देखा कि यहां बंगाल में टीएमसी के एक विधायक ने सरेआम धमकी दी,वो कह रहे थे कि,हिंदुओं को 2 घन्टे में भागीरथी में बहा देंगे…ये कौन सी भाषा है?
Read more : प्रियंका गांधी मंच पर हुईं भावुक…पिता को याद कर बोली ‘विरासत में उन्हें शहादत मिली’
नामदार लोग समझ लें कामदार कभी डरते नहीं-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस,लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा,ये कर क्या रहे हैं? ये क्या कह रहे हैं, मोदी का सिर लाठी मार कर फोड़ देंगे.ये कहते हैं मोदी को गोली मार दो लेकिन मैं भी डरने वालों में से नहीं हूं.ये नामदोर लोग समझ लें कामदार कभी डरते नहीं हैं.ये नामदार लोग समझ लें गरीब ने कभी डर कर जिंदगी नहीं जी है और मैं गरीबी से निकला हूं तो डरना मेरे शब्दकोश में ही नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा,मोदी का एक ही सपना है….आपके सपनों को पूरा करना…मुझे ज्यादा से ज्यादा आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा आपकी सेवा कर सकूं.आप तो जानते हैं मेरे पास है ही क्या? ना आगे कुछ है ना पीछे कुछ है.मुझे किसी के नाम कुछ करके नहीं जाना है,मेरे लिए तो आप ही मेरे परिवार जन हैं.मेरा भारत मेरा परिवार-अगर मेरा कोई वारिस है तो देश के हर परिवार के बच्चे मेरे वारिस हैं.मैं उनके लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहूंगा।
Read more : देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया”..बेटे को BJP से टिकट मिलने पर पहलवानों की प्रतिक्रिया
खुद के लिए मैं जीना नहीं चाहता-PM

पीएम मोदी ने कहा,शायद दुनिया में कोई इंसान कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं…आप भी जानते हैं अगर पद-प्रतिष्ठा की लालसा हो,पीएम पद की लालसा हो तो एक बार इंसान पीएम की शपथ ले ले फिर उसके जीवन में ऊंचाई को प्राप्त हो ही जाती है…..इतिहास में नाम दर्ज हो ही जाता है,लोगों को लगता है कि मोदी जी दो बार पीएम रहे दुनिया में इतना नाम हो गया….अरे कभी तो आराम करो.मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं,मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं…..मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।