Reporter- MOHD KALEEM
लखनऊ। जिला महिला अस्पतालों से काफी संख्या में कैंसर से पीडि़त महिलाएं इलाज के लिए क्वीनमेरी पहुंच रही हैं। महिलाओं में तेजी से कैंसर बढ़ रहा है। समय पर जांच इलाज न मिलने से महिलाएं गंभीर अवस्था में केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में आ रही हैं। ऐसे में इलाज कठिन हो जाता है। समय पर कैंसर की पहचान कर सटीक इलाज मुहैया कराया जा सकता है। इसके लिए जिला अस्पताल में कैंसर की पहचान जरूरी है। यह जानकारी क्वीनमेरी की विभागाध्यक्ष डॉ. एसपी जयसवार ने दी।
क्वीनमेरी ने स्वास्थ्य विभाग से मिलकर महिला रोग विभाग विशेषज्ञों को जननांग कैंसर के लक्षण, जांच व इलाज की बारीकियां बताई। डॉ. एसपी जायसवार का कहना है कि जननांग कैंसर नियंत्रण इकाई ने पहले चरण में 30 महिला रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया है। क्वीनमेरी की डॉ निशा सिंह ने बताया कि जिला महिला अस्पतालों में काफी महिलाएं इलाज के आ रही है। यहां शुरुआत में बीमारी की पहचान की जा सकती है।
इससे कैंसर की रोकथाम मुमकिन है। शुरुआत में जांच, इलाज से बीमारी पर काबू पाना आसान होगा। सर्वाइकल कैंसर एचपीवी, एंडोमेट्रियल कैंसर, जीटीएन योनि के कैंसर के लक्षण बताए गए। बायोप्सी लेने की तरीका बताया गया। कहां मरीज रेफर करना है। इसकी जानकारी दी गई। डॉ. रेखा सचान ने बताया कि समय पर पहचान व इलाज शुरू होने से मरीजों की जान बचाना आसान होगा। मरीज का समय व पैसा नष्ट नहीं होगा।