Jalaun News : जालौन दुर्घटना में सेल्समैन की मौत के मामले को लेकर को मृतक के आक्रोशित परिजनों तथा महिलाओं ने कोतवाली परिसर में हंगामा कांटा और धरने पर बैठ कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। मौके पर कोतवाली पहुंचे क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने समझा बूझाकर मामला शांत कराया विदित हो कि नगर के मुहल्ला मिर्जामण्डी निवासी प्रसन्न उर्फ सोनू पाण्डेय पुत्र स्व चन्द्रभान पाण्डेय निकटवर्ती ग्राम गुढा खास स्थित शराब ठेका में सेल्समैन के रूप में काम करता था। वह रविवार देर शाम बाईक द्वारा घर लौट रहा था।
Read more : Rohith Vemula केस की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा,’सच सामने आने के डर से की थी आत्महत्या’
इलाज के दौरान सेल्समैन की मौत
जब वह घर नही पहुंचा था बाद में परिजनो को उसके वेहोशी की हालत में सी एच सी मे दाखिल होने की जानकारी मिली थी। परिजन उसे गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज कानपुर ले गये थे जंहा पर उसकी मंगलवार देर शाम मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई मनोज पाण्डेय को जानकारी हुई थी कि व्यास मँदिर के पास उसकी बाईक वन विभाग में कार्यरत कर्मी की साईकिल से टकरा गई थी जिसमे दोनों के मध्य विवाद हुआ था जिसमे हरीगंज निवासी वनकर्मी ने अपने परिजनो को बुला लिया था और उसकी मारपीट कर दी थी जिससे वह बेहोश हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
Read more : ‘मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूढ़ रहे हैं…’पलामू की चुनावी जनसभा में बोले PM
3 दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन
पुलिस ने भी युवक की मौत की शिकायत मिलने पर मनोज पाण्डेय की तहरीर पर वन रक्षक मुन्ना यादव तथा 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। आरोपी को हिरासत में ले लिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के दो दिन तक कोई कार्यवाही न करने पर मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए थे। और मृतक की पत्नी और माँ की अगुआई में आधा सैकडा महिलाओं ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेवाजी करने लगी थी। आक्रोशित महिलाए आरोपितो की अतिशीघ्र गिरप्तारी की माँग कर परिसर में ही धरने पर बैठ गई । सूचना की सूचना मिलने पर कोतवाली पहुंचे क्षेत्राधिकारी डा देवेन्द्र कुमार पचौरी ने आक्रोशित महिलाओं को 3 दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।