महोबा संवाददाता:रवीन्द्र मिश्रा
Mahoba: बुंदेलखंड के महोबा में महिलाओं को शशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक निजी महाविद्यालय में पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें जॉब ऑफर लेकर पहुँचीं 7 कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद दो सौ महिलाओं का चयन किया, और सभी चयनित अभ्यर्थियों को जॉब लेटर दिए गए.
Read more: Xiaomi 14 भारत में हुआ लॉन्च,जानें फोन की कीमत और फीचर्स..
पिंक रोजगार मेले का आयोजन
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबी बनाने की दिशा मेंजिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा शहर के माँ चंडिका महिला महाविद्यालय में पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें जॉब ऑफर लेकर पहुँची सात कंपनियों माधव इंटरनेशनल, एडिको इंडिया ड्रीम, बुंदेलखंड ऑटो मोबाइल्स, एलआईसी, नेक्सा सिक्योरिटी सर्विसेज व न्यू ऐरा कंस्ट्रक्शन के द्वारा 341 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर साक्षात्कार लिया गया.
अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे
चयनित 201 अभ्यर्थियों को जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा बाजपेई द्वारा जॉब लेटर दिए गए. नौकरी मिलने से सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे. जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा बाजपेई ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम के लिए भी जॉब दे रहीं हैं , जिससे महिलाओं को कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है.
Read More: महिला दिवस पर मोदी सरकार की बड़ी सौगात, LPG गैस कीमतों में 100 रुपये की छूट