नवादा संवाददाता : Anil Sharma
नवादा : नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी श्रीकांत तिवारी की पत्नी सरिता देवी जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर एसपी को आवेदन देने समाहरणालय पहुंची। आवेदन में कहा गया है कि मेरे घर के दक्षिण तरफ 5 फीट चौड़ा और 35 फीट लंबा मेरा जमीन छूटा हुआ है। जिस पर पड़ोसी जबरन अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
विरोध करने पर मारपीट भी किया गया और धमकी भी दिया जा रहा है। जिससे हम लोग भयभीत हैं। इसी को लेकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने समाहरणालय आई हूं।
Read more : आज का राशिफल: 28-august-2023 , aaj-ka-rashifal- 28-08-2023
समिति के द्वारा भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया
नवादा संवाददाता : Anil Sharma
नवादा : नवादा जिले के रोह प्रखंड में स्तिथ मां चामुण्डा शक्ति पीठ मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर को मंदिर निर्माण समिति के द्वारा भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सूरज भान सिंह समेत कई अन्य अतिथियों और गणमान्य लोगों के द्वारा भूमि पूजन की प्रक्रिया करते हुए नारियल फोडने का काम किया भूमि पूजन कार्यकर्म के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि रोह स्तिथ चामुंडा शक्ति पीठ मंदिर पीठ के रूप में जानी जाती है।
इनकी भक्ति और मुक्ति का ये तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है।सारे लोगों का उत्साह और भक्ति देखकर हम सब को भी नमन करते का सौभाग्य मिला है। इस शक्ति पीठ माता के मंदिर नमन करने के लिए हम सभी शक्ति पीठ मंदिर निर्माण समिति के द्वारा किए गए इस भूमि पूजन समारोह में उपस्तिथ हुए है।वहीं नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर साधा निशाना ।