Bollywood : Acter सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 15 अगस्त के दिन हिंदी सिनेमा घरों में रिलीज हुई है, इसी दिन Acterसनी देओल ने अपने नाम इतिहास का एक नया रिकॉर्ड लिख डाला है। वही बात करें वींकेड की तो फिल्म ‘ गदर 2’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है , साथ ही पठान, बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं फिल्म ‘ गदर 2’ ने 40.10 करोड़ की शानदार कमाई से ओपनिंग किया था, साथ ही इसकी ओपनिंग वीकेंड भी काफी जबरदस्त रहा है। बता दे कि फिल्म ‘ गदर 2’ने इस साल की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं इस बीच गदर 2 के 5वें दिन के शुरुआती कमाई के आंकडे़ सामने आ गए हैं जिसके चलते अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या सनी देओल की फिल्म शाह रुख खान की पठान को टक्कर देगी।

5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाई

फिल्म ‘ गदर 2’के अनुमानित आंकड़ो के हिसाब से ‘गदर 2′ रिलीज के 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाई हुई है।वही बात करें शुरुआती आंकड़ो के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की मौके पर सनी देओल के ये फिल्म ‘ गदर 2’का करीब 55-57 करोड़ का कारोबार की थी। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक फिल्म’गदर 2’ ने पिछले 4 दिनों में किसी भी एक दिन इतना ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया है। इन आंकड़ो के सामने आते ही अब ये चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या ‘गदर 2’ शाह रुख खान की पठान के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी। तुलना की जाए दोनों फिल्में के 5 दिनों के कलेक्शन की तो ‘पठान’ फिलहाल ‘गदर 2’ पर काफी भारी पड़ रही है।
Read more : रामकथा सुनने पहुंचे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक…
मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा
फिल्म गदर 2’की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाई हुई है। वही दुसरी और फिल्म गदर 2’जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। यहां तक कि इसने अपने तीसरे दिन ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

- पठान की तीसरे दिन की 39 करोड़ की कमाई ।
- KGF ने तीसरे दिन 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था।
- बाहुबली ने तीसरे दिन 46.5 करोड़ की कमाई की थी।
- टाइगर जिंदा है ने तीसरे दिन 45.53 करोड़ की कमाई की थी।
- अब ‘गदर 2’ का तीसरे दिन का कलेक्शन 51.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।