CSK Vs LSG:आईपीएल के 17वें सीजन का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एम. ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.आज का ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि LSG से पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेने के लिए CSK की टीम पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने वाली है और वहीं LSG भी CSK को अपने घरेलू मैदान पर हराने के बाद अब उसके घरेलू मैदान पर हराने के लिए उतरेगी।
Read More:‘आतंकी वारदात के समय कान में तेल डालकर सो जाते थे कांग्रेसी’अमरोहा से CM Yogi का तंज
आपको बता दें कि,इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों ने कुल 7-7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से दोनों ही टीमों को 4 जीत और 3 हार का सामना करना पड़ा है.ऐसे में अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो CSK जहां चौथे पायदान पर है तो वहीं दूसरी तरफ LSG प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर है।
क्या घरेलू मैदान पर हराकर बदला लेगीं CSK?
IPL में 5 बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स इस बार 3 मैच हार चुकी है.CSK की टीम को 4 में से 3 मुकाबलों में जीत चेपॉक के मैदान पर ही मिली है.आज का मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा इसलिए टीम के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा हैं. हालांकि,टीम को 3 हार लखनऊ,दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ मिली है और आज एक बार फिर CSK की टीम लखनऊ का सामना करने जा रही है।
Read More:दिल्ली स्टडी ग्रुप के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीय
जानें कैसा होगा चेपॉक की पिच का मिजाज?
चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच हर बार स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई है.इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है.यहां अब तक 79 आईपीएल मैच खेले गए हैं.जिसमें से 47 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली और 32 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं.इस पिच पर अब तक सबसे अधिकतम टीम स्कोर 246/5 है,जो कि घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।
Read More:शिक्षक से शादी करने के लिए दुल्हन बनी इंतजार करती रही छात्रा,शिक्षक दूसरी युवती संग फरार..
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीश पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ/नवीन उल-हक और मोहसिन खान
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ
Read More:Salman Khan मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा,ईद के दिन गोली मारने की थी ‘प्लानिंग,