Farmers Protest Update: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते एक फिर से देश में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ कूच करना शुरु कर दिया है। लगतार अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। इतना ही नहीं चंडीगढ़ में आधी रात तक बैठक चली, फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला जिसके बाद पंजाब हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच शुरु कर दिया है। उनको रोकने के लिए तितर-बितर करने के लिए मंगलवार को पुलिस की ओर से आंसू गैस के दागे गए, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।लेकिन किसान बी कहां हार माने वालों में से है।
Read more : मस्जिद वाली जगह पर हो गया ये काम…अब उड़ेगी दंगाइयों की नींद
” शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव का माहौल”
आपको बता दें कि वहीं हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़े हुए हैं, एक ओर जवान तो दूसरी ओर किसान खड़े हुए हैं, जैसे ही किसान आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं वैसे ही पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से आंसू गैस के गोले दागना शुरु कर देते हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं कि इसका समाधान कैसे किए जाए, किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव का माहौल है।
Read more : Rajasthan से राज्यसभा चुनाव के लिए Sonia Gandhi ने किया नामांकन
“हम किसान संगठनों से चर्चा करना चाहते हैं”
वहीं कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस के बारें में कहा कि-” मैं विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वो मदद करें और बातचीत करें, सरकार इसको लेकर प्रतिबद्ध है, हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रशासन से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाएगी, लेकिन नए कानून बनाने में अभी बहुत बातों पर विचार करना है, आने वाले दिनों में हम किसान संगठनों से चर्चा करना चाहते हैं।”
Read more : पुलिस द्वारा अभद्रता करने के विरोध में भाजपा के 50 से अधिक पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा देने की दी चेतावनी..
कल दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम
दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने और उनपर आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने ऐलान किया है कि राज्य में कल दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे।