- सांभर के मांस अवशेष और औजार के साथ 2 शिकारी पकड़े गए
- अन्य आरोपियों की तलाश जारी
- मड़ियादो बफरजोन के जंगल से पकड़े गए शिकारी
दमोह मध्यप्रदेश। पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत दमोह जिले के मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफरजोन के उदयपुरा वीट के आर आफ 39 जंगल मे वन्य जीव सांभर के शिकार का मामला सामने आया है। सांभर के शिकार की सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव वन अमले के साथ मौके पर पँहुचे और जंगल से 2 शिकारियों को पकड़ा है। पकड़े गए शिकारियों के कब्जे से वन्य जीव के मांस के अवशेष, सींग, ओजार आदि बरामद कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Read More: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि ..
वन्यजीव टीम जांच में जुटी
सांभर के शिकार में कुछ और शिकारियों के शामिल होने की बात भी सामने आई है। मौके पर डॉग स्क्वायड टीमें भी बुलाई गई है जो जंगल मे लगातार सर्चिंग कर शिकारियों की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी है। वन विभाग ने अब तक 4 लोगो पर वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।