PM Modi Ukraine Visit Update:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे जहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात की इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई।पीएम मोदी ने जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान रुस और यूक्रेन के मध्य छिड़ी जंग को शांति से बातचीत कर खत्म करने की बात कही पीएम मोदी ने कहा भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है लेकिन भारत युद्ध की स्थिति में न्यूट्रल भी नहीं है पीएम मोदी ने कहा,हम बुद्ध की धरती से आते हैं इसलिए युद्ध को कोई जगह नहीं देते भारत यूक्रेन और रुस के बीच शांति वार्ता करवाने के लिए अपनी भूमिका अदा करने को तैयार है।
Read more : SEBI के एक्शन के बाद Anil Ambani की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरु
युद्ध समाप्त करने के लिए भारत यूक्रेन तरफ आए-जेलेंस्की
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि,हम भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं हम चाहते हैं कि,युद्ध समाप्त करने के लिए भारत हमारी तरफ आए न कि,कोई संतुलनकारी कदम उठाए।जेलेंस्की ने पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हाल ही में हुई मुलाकात और रुस के साथ ऊर्जा व्यापार संबंधों को लेकर कहा,अगर भारत रुस से तेल खरीदना बंद कर दे तो इससे रुस युद्ध समाप्त करने पर मजबूर होगा।
भारत अगर चाहे तो युद्ध जल्दी समाप्त होगा-जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच ये मुलाकात काफी खास रही क्योंकि दोनों देश के प्रमुखों की मुलाकात पर कई पश्चिमी देशों की भी नजर थी।जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच कई सारे विषयों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई जिसको लेकर जेलेंस्की ने कहा रूस के राष्ट्रपति पुतिन से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति चाहते हैं समस्या ये है कि,पुतिन ये नहीं चाहते हैं लेकिन अगर भारत और भारतीय लोगों ने रुस के प्रति अपना रुख बदल दिया तो ये युद्ध जल्द समाप्त हो जाएगा रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन खुद इस युद्ध को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे।
Read more : आज का राशिफल: 24 August-2024 aaj-ka-rashifal- 24-08-2024
जेलेंस्की को मिला भारत आने का निमंत्रण
आपको यहां बता दें कि,दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद पीएम मोदी के साथ यूक्रेन दौरे पर रहे विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि,पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है हमारे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि,1992 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पहली बार यूक्रेन का दौरा किया है इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि,अपनी सुविधा के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत आएंगे जेलेंस्की ने भी इस पर अपनी खुशी जताई और कहा उन्हें भारत आकर बहुत खुशी होगी।