Minister Kailash Choudhary News:लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से कभी भी किया जा सकता है,चुनाव आयोग की ओर से तैयारियों को अब अंतिम रुप दिया जा रहा है,ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से खूब तैयारियां चल रही है। ऐसे में अब केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि-” आप मेरी किसी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना, कहीं मुझे आने या जाने में देरी हुई हो या कोई काम मैं न करवा पाया हूं तो मेरी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना, उनके जैसा नेतृत्व फिर कभी देश को नहीं मिलेगा।”
Read more : Rameshwaram Cafe में ऑर्डर की रवा इडली ,फिर बिना खाए ही चल दिया…आरोपी ने कुछ इस तरह दिया ब्लास्ट को अंजाम
गहलोत सरकार पर जमकर कसा तंज
बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने पर ट्रेन का शुभारंभ करने पहुंचे थे, जिस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि-“बाड़मेर में हवाई सेवा शुरू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने मेरे 5 साल खराब कर दिए।’इतना ही नहीं चौधरी ने आगे कहा कि -“10 साल पहले की बात करें तो देश में 74 एयरपोर्ट थे, अब 149 हो चुके हैं. बाड़मेर में एयर कनेक्टिविटी को लेकर मैंने मंत्री जी से बात की थी, इसकी स्वीकृति भी मिली और टेंडर भी जारी हुआ।
मगर, पिछली गहलोत सरकार ने मेरे 5 साल खराब कर दिए, पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जमीन तक नहीं दी, यही वजह रही कि जमीन के अभाव में ये प्रोजेक्ट लटका रहा।अगर पूर्व की सरकार ऐसा न करती तो अब तक हमारा एयरपोर्ट तैयार हो जाता और हम उद्घाटन करने की स्थिति में होते”।
Read more : आज का राशिफल: 02-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 02-03-2024
“बाड़मेर के लोगों को एयर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा”
वहीं उन्होनें आगे कहा कि -अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट के लिए जमीन की स्वीकृति दी है, मैं मानता हूं कि जल्द ही बाड़मेर के लोगों को एयर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।’
Read more : PM मोदी और CM ममता बनर्जी की हुई मुलाकात,किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
25 की 25 सीटें जीतने का दावा
इस दौरान जब उनसे बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव की टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि-” पार्टी चाहे मुझे टिकट दे या किसी अन्य कार्यकर्ता को, हम एक होकर चुनाव लड़ेंगे, हमारा लक्ष्य है कि बीजेपी कम से कम 370 सीटें जीते और एनडीए 400 पार सीटें लाए, इसके अलावा उन्होनें राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 की 25 सीटें जीतने का दावा भी किया।