Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधा है.अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है,किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएंगे कि…कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज्यादा जरूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे…कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा…कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा,कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा…कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा…भाजपा एक दल के रुप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी,अब तो जनता के अलावा भाजपा वाले भी खुद ही कह रहे हैं…नहीं चाहिए भाजपा….
Read More: Nafe Singh हत्याकांड में STF को मिली बड़ी सफलता,दो शूटर्स गोवा से गिरफ्तार
195 सीटों पर भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
आपको बता दें कि,शनिवार को भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है जिसमें पार्टी ने 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर पार्टी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन अगले ही दिन रविवार को पवन सिंह ने आसनसोल सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.इससे पहले गौतम गंभीर,जयंत सिन्हा और नितिन पटेल ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था।
भाजपा पर सपा प्रमुख ने साधा निशाना
जाहिर है अखिलेश यादव ने अपनी इस पोस्ट में भाजपा के उम्मीदवार पवन सिंह के चुनाव न लड़ने के ऐलान पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.सपा अध्यक्ष ने भाजपा के 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कहा कि,भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बता रही है कि,जिन सीटों पर भाजपा के जीतने की थोड़ी सी भी संभावना है केवल उन 195 सीटों पर ही ये सूची आई है…इसका मतलब साफ है बाकी पर भाजपा साफ है।
पहली सूची में ही भाजपा ने अपनी हार मान ली-अखिलेश यादव
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.भाजपा की पहली लिस्ट को लेकर सपा प्रमुख ने पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं पर अपना निशाना साधा है.अखिलेश यादव ने कहा कि,पहली सूची में ही भाजपा ने अपनी हार मान ली है क्योंकि वो बगावत के डर से उन लोगों को भी दोबारा उम्मीदवार बना रही है जो अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई काम नहीं करवाने की वजह से या फिर भ्रष्टाचार में लिप्तता के कारण खुद ही अपने टिकट की उम्मीद नहीं कर रहे थे.वो बोरिया-बिस्तर बांधकर बाहर निकलना चाहते थे लेकिन उन्हें दबाव बनाकर दोबारा चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है।
Read More: ‘TRS,BRS और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे’तेलंगाना में PM Modi ने भरी हुंकार