विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं तेलंगाना में सीएम पद के नाम की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह भी हो गया, लेकिन बीजेपी अभी तक तीनों राज्यों के सीएम पद के नाम नहीं घोषित कर पाई है। अभी तीन राज्यों के सीएम के नाम पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है। रास्थान में दो लोगों के सीएम पद के नाम की चर्चा चल रही है। एक वसुंधरा राजे और दूसरे बालकनाथ।
read more: लविवि के हॉस्टल में मारपीट के मामले में आरोपी छात्र गिरफ्तार
राज्य की कमान कौन संभालेगा ?
सीएम पद के नामों की चर्चा के बाद अभी इस पर सस्पेंस बाकी है कि राज्य की कमान कौन संभालेगा? फिलहाल राज्य में दो नाम की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें से सबसे मशहूर चेहरा बाबा बालकनाथ का है। जिनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। सीएम पद के कयासों के बीच शनिवार को बालकनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही कुछ ऐसा कह गए, जिससे ऐसा लग रहा है कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर हो गए हैं।
बालकनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट
बता दे कि साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए बालकनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।’
देखें पोस्ट: https://x.com/MahantBalaknath/status/1733341646534889728?s=20
read more: मोदी होंगे राष्ट्रपति..योगी बनेंगे गृह मंत्री…किसान नेता Rakesh Tikait ने कर दी भविष्यवाणी
वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से मुलाकात की
राज्य में दूसरा नाम सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का चर्चा में चल रहा है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। दूसरी ओर राजस्थान में महंत बालकनाथ के समर्थन में भी लगातार मांग उठ रही है। कल तक उन्हें मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में माना जा रहा था, लेकिन आज उनके एक ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने उनके लिए कुछ और सोच रखा है। बालकनाथ के अलावा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में जिन नामों की सर्वाधिक चर्चा है उनमें किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दीया कुमारी शामिल हैं।
read more: बिक गया लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल, 940 करोड़ में फाइनल हुई डील