Indian Premier League 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मुकाबला 5 बार आईपीएल में चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी खास होने वाला है क्योंकि भले ही केकेआर के श्रेयस अय्यर और सीएसके के ऋतुराज गयकवाड़ कप्तान हों लेकिन कैमरे और लोगों की नजरें ज्यादातर एम. एस धोनी और गौतम गंभीर पर ही होंगी।
Read More:चेन्नई और हैदराबाद के बीच महामुकाबला आज, जानें कौन सी टीम किस पर भारी..
इस बार के आईपीएल मुकाबले में केकआर की बैटिंग लाइनअप काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.ऐसे में वेस्टइंडीज के 2 ऑलराउंडर सुनील नरायण और ऑद्रे रसेल सीएसके के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.दरअसल,ये दोनों प्लेयर्स आईपीएल के इस सीजन में काफी जबरदस्त बैटिंग करते नजर आ रहे हैं.वहीं मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में केकेआर दूसरे जबकि सीएसके 4 मैचों में से 2 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है।
Read More:बदायूं सीट के सस्पेंस पर लगा विराम!शिवपाल नहीं बल्कि आदित्य यादव भरेंगे चुनावी हुंकार
KKR पर CSK की टीम हमेशा भारी पड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मुकाबले हुए हैं. इसमें से सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 मुकावलों में जीत हासिल की है और वहीं 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है.अब अगर चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए दोनों के बीच मैचों की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिसमें से सीएसके ने 7 में जीत हासिल की है।
Read More:‘हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे’चुनाव से पहले Rahul Gandhi का वादा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।
Read More:Allu Arjun के नए पोस्टर के साथ Pushpa 2 के टीजर का हुआ एलान…
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नारायण, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।