Rajasthan Minister: Rajasthan “मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ जीत हुई,चुनाव नतीजे आए 4 दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी की ओर से अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है, ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा नहीं की थी ।
Read more : 2014 में पृथक Telangana के गठन के बाद दूसरे सीएम बने रेवंत रेड्डी
कई नामों पर हो रही चर्चा
वहीं Rajasthan में कौन बनेगा CM को लेकर लोगो को इतंजार है, सीएम फेस के तौर पर सूबे में कई नामों पर चर्चा हो रही हैं, इस रेस में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से लेकर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ के नामों की चर्चा है। इस बिच सबसे आगे सीएम पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिखाई दे रही हैं।
वहीं अब मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों की बातचीत शुरू हो गई है। अब लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि इस बार राजस्थान की कुर्सी किस को मिलेगी, और कौन बनेगा राजस्थान का CM, किस को मिलेगी खुशी और कौन होगा निराश?