Loksabha Election 2024:देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के साथ ही 70 फीसदी चुनावी समर समाप्त हो गया है.चौथे चरण के मतदान को मिला कर अब तक कुल 379 सीटों पर चुनाव हो चुका है.इस बीच बाकी बचे 3 चरणों में 163 सीटों पर मतदान होना है.चार चरणों के मतदान के बाद आम चुनाव की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है.चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा की परीक्षा होनी है.ऐसे में सभी उम्मीदवार जीत की उम्मीद लगाकर बैठे हैं और विपक्षी दांव लगा कर नफा नुकसान तय कर रहे हैं।
Read More:सपा प्रत्याशी के रुप में गाजीपुर से अफजाल अंसारी ने दाखिल किया नामांकन,बेटी ने भी दाखिल किया नामांकन
5वें चरण के मतदान में UP की 14 सीटों पर मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि,मोदी की गारंटी के दम पर इस बार भी सत्ता में एनडीए की सरकार आएगी.हालांकि विपक्ष भी तरकश का कोई तीर नहीं छोड़ना चाहते.लड़ाई जुबानी-बदजुबानी, छींटाकशी, आरोप -प्रत्यारोप से कहीं आगे निकल चुकी हैं.मुद्दे चरण-दर-चरण बदलते-बदलते अब चुनाव से गायब से होने लगे हैं.अब बारी पांचवे चरण के मतदान की है.यूपी में पांचवे चरण के मतदान में जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है….उनमें से रायबरेली छोड़ बाकी सभी 13 सीटे बीजेपी के खाते में पहले से हैं।
Read More:जनता के सवाल पर असहज दिखे राहुल गांधी…बोले ‘अब जल्द ही करना होगा’
14 में से 13 सीटों पर BJP का कब्जा
आपको बता दें कि,यूपी में 14 में से जिन 7 सीटों पर नाक की लड़ाई है उनमें 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है मगर जीत का मार्जिन 1 लाख से कम है.जो बीजेपी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.पांचवे चरण के मतदान में यूपी में जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें से रायबरेली को छोड़ बाकी 13 सीटें बीजेपी के खाते में हैं..लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर धनबली और बाहुबली उम्मीदवारों का खूब बोलबाला है।
Read More:वाराणसी में PM मोदी के रोड शो में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा,काशी नगरी में दिखेगी लघु भारत की झलक
पांचवे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश में लखनऊ,मोहनलालगंज,रायबरेली,अमेठी,जालौन, झांसी,हमीरपुर,बांदा,फतेहपुर,कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा.लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर धनबली और बाहुबली उम्मीदवारों का बोलबाला है….आइए जानते हैं पांचवे चरण की क्या हैं खास बातें?
144 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले
पांचवे चरण के मतदान में कुल 144 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के चुनाव में कुल 144 उम्मीदवारों में 29 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 18 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दल वार विवरण देखा जाए तो इन 14 सीटों में समाजवादी पार्टी के 50 फीसदी,कांग्रेस के 75 फीसदी,भारतीय जनता पार्टी के 29 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी के 36 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं।
Read More:Rahul Gandhi ने बताया क्यों लड़ रहे Raebareli से चुनाव,BJP-RSS पर दिखाए कड़े तेवर
सपा उम्मीदवार के ऊपर सबसे अधिक मामले दर्ज
आपराधिक मामलों में रविदास मल्होत्रा जो लखनऊ में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं उनके ऊपर सबसे ज्यादा 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार में प्रदीप जैन आदित्य हैं जो झांसी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं.इनके ऊपर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.बात अगर करोड़पति उम्मीदवारों की करें तो 144 में से 53 यानी 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.जिसमे भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 13, समाजवादी पार्टी के 10 में से 10, बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 10 और कांग्रेस के 4 में से सभी 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं.चुनाव के पांचवे चरण के प्रत्याशियों में सबसे अमीर झाँसी से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनुराग शर्मा हैं जिनकी संपत्ति लगभग 212 करोड़ के आसपास है.वहीं भाजपा के टिकट पर ही कैसरगंज से प्रत्याशी करण भूषण सिंह की संपत्ति 49 करोड़ है.सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में हमीरपुर लोकसभा सीट से अल हिन्द पार्टी से चुनाव लड़ रहे धर्मराज हैं जिनकी कुल संपत्ति 20 हजार रुपये हैं तो दूसरे नंबर पर इसी पार्टी के झांसी प्रत्याशी दीपक कुमार वर्मा हैं जिनकी संपत्ति 22 हजार बताई गई है।
Read More:लालू के लाडले का मंच पर दिखा गुस्सा,RJD नेता को दिया जोरदार धक्का..
5वें चरण के मतदान में 13 महिला उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान में 144 में से 44 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है.जबकि 89 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है.केवल दो उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता शून्य है.पांचवे चरण के मतदान में मात्र 13 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.पांचवे चरण की सीटों में बहुत कम केवल 9 फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।