PM Modi Kashmir Visit: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों मे लगातार दौरा कर रहे है. ऐसे में अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पहली बार कश्मीर का दौरा करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं. पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान श्रीनगर में कई परियोजनाओं अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी का अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये दौरा थोड़ सा कठिनाईयों भरा माना जा रहा है, ऐसा इसलिए कहा जा सकता है,क्योंकि पीएम के दौरे से पहले ही वहां के स्थानीय लोगों को पीएम की जनसभा में शामिल न होने की धमकी दी जा रही है.सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में मोबाइल और लैंडलाइन पर पीएम की रैली का बहिष्कार करने के लिए कहा जा रहा है. वहां के लोगों को कॉल करके उन्हें धमकी दी जा रही है. लोगों को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
Read More: Samajwadi पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन और स्वागत समारोह का किया आयोजन
5 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी अपने कल के दौरे में श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी करीब 5 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात श्रीनगर को दें सकते है. जिसमें “स्वदेश दर्शन” और “प्रशाद” (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित राष्ट्रव्यापी परियोजनाएं शामिल हैं और इसी में एकीकृत विकास के लिए भी एक परियोजना शामिल होगी.
सरकारी कर्मचारियों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी अपने इस दौरे में जम्मू-कश्मीर में करीब एक हजार नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र दे सकते है और महिलाओं, किसानों, उद्यमियों समेत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी कर सकते है. इस दौरान पीएम मोदी चुनौती-आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा करने के अलावा पीएम, “देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल ” और “चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा” अभियान भी लॉन्च कर सकते है.
32 हजार करोड़ रुपए की दी श्रीनगर को सौगात
आपको बता दे कि इससे पहले 20 फरवरी को पीएम मोदी ने जम्मू का दौरा किया था. जिसमे उन्होने जम्मू के लिए 13,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करते हुए कहा था कि धारा 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा थी और जिसको बीजेपी सरकार ने इसे हटा दिया है. जिसके बाद उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था, ‘जिस सरकार की प्राथमिकता सिर्फ एक परिवार का कल्याण है, वो आम लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकती. मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर वंशवादी शासन से मुक्त हो रहा है.’
Read More: BJP का दामने थामते ही बोले पूर्व TMC नेता,”मैं एक आजाद पंछी हूं आज से PM मोदी के परिवार का सदस्य”