Mufti Salman Azhari: इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी इस समय काफी सुर्खियों में है, वजह है उनका भड़काऊ भाषण. हेट स्पीच मामले को लेकर महाराष्ट्र से गुजरात तक बवाल मचा हुआ था. अजहरी के भड़काऊ भाषण को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. गुजरात एटीएस ने उन्हें मंबई के घाटकोपर से अब हिरासत में ले लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.
read more: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर सपा नेता का विवादित बयान,हिंदू संगठनों ने दिखाए काले झंडे
कौन है मुफ्ती सलमान अजहरी?
आपको बता दे कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताता है. सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं. ऐसा बताया जाता है कि इनकी पढ़ाई काहिरा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी से हुई है. मौलाना मुफ्ती कई सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रियर रहते हैं.
अक्सर वो कई मुद्दों पर वह अपनी बात रखते नजर आते हैं. युवा मुस्लिम वर्ग उन्हें खासतौर पर बेहद पसंद करता है. वह इस्लामी छात्रों के बीच काफी जाते रहते हैं. इस दौरान वह कई बार अपने भड़काई भाषणों को लेकर चर्चा में रह चुका है. हालांकि, इस बार गुजरात में दिया गया उनका भाषण कुछ ज्यादा ही भड़काऊ था, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है.
साल 2018 में दर्ज हुआ था केस
इससे पहले भी मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी पर काफी सारे केस दर्ज है. साल 2018 में उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ कर्नाटक में केस दर्ज हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी. लेकिन अब तक उनके ऊपर मुकदमा चल रहा है. हेट स्पीच मामले को लेकर अजहरी के वकील ने कहा कि उन्हें अवैध रुप से गिरफ्तार किया गया है. बता दे कि उन्हें दो दिन के लिए रिमांड के लिए भेजा गया है.
read more: Crime News: आपसी विवाद में अपने ही भाई को मारी गोली,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी