Arvind Sawant: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने मुंबा देवी (Mumba Devi) सीट से शिवसेना (शिंदे) की उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ एक ऐसा बयान दे दिया..जिससे राजनीतिक हलकों में सियासत गरमा गई. शाइना एनसी (Shaina NC) पर तंज कसते हुए अरविंद सावंत ने कहा, “इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां, हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है.” इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में विवाद खड़ा हो गया..’इम्पोर्टेड माल’ बयान पर विवाद में घिरे शिवसेना (UBT) के नेता अरविंद सावंत ने अब अपने बयान पर माफी मांगी है.
अरविंद सावंत ने माफी मांगी
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनका किसी भी महिला का अपमान करने का इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया है. बहरहाल अब उन्होंने अपने दिए गए बयान को लेकर माफी मांग ली है.
अरविंद सावंत की सफाई
अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने अपने बयान में कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं और महिलाओं का पूरा सम्मान करता हूं.” उन्होंने इसके साथ ही अन्य राजनीतिक बयानों का उदाहरण देते हुए कहा, “सुर्पणखा, रेवन्ना रेड्डी, मणिपुर की घटनाओं में हुई बयानबाजी को लेकर सवाल उठने चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे पर किशोरी पेडनेकर और अन्य महिलाओं पर की गई टिप्पणियों का भी हवाला दिया. सावंत ने मांग की कि ऐसी सभी घटनाओं पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.
राजनीतिक लाभ लेने का आरोप
अरविंद सावंत (Arvind Sawant) का कहना है कि उनके बयान का मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा, “मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मैंने किसी का नाम भी नहीं लिया था. अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.”
अरविंद सावंत के बयान पर विवाद
दरअसल, अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने शाइना एनसी (Shaina NC) के महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं, और अब टिकट उन्हें शिवसेना (शिंदे) से मिला है. यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा, हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.” इस बयान के बाद शाइना एनसी ने नाराजगी जताई और कहा कि एक महिला के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग करना अशोभनीय है.
शाइना एनसी की नाराजगी
आपको बता दे कि, शाइना एनसी (Shaina NC) ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि, “एक सक्षम महिला जो राजनीति में आती है, उसके लिए ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना गलत है.” उन्होंने यह भी कहा कि 2014 और 2019 में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य किया और इसी कारण यह विवाद उठा है. शाइना एनसी और अरविंद सावंत (Arvind Sawant) के इस विवाद ने राजनीति में महिलाओं के प्रति सम्मान और बयानबाजी के स्तर पर एक अहम मुद्दा उठाया है. सावंत ने माफी तो मांग ली है, लेकिन यह विवाद अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा.
Read More: J&K के Anantnag में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में 2 आतंकियों को किया ढेर