Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 2014 के बाद पहली बार नई सरकार के गठन के बाद से ही लगातार आतंकी हमलों में इजाफा देखा जा रहा है घाटी के अलग-अलग जगहों पर आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है।बीते कई दिनों से देखा गया है कि,आतंकी कुछ जगहों पर छिपकर सेना के जवानों को अपना निशाना बना रहे हैं इस बीच सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सर्च ऑपरेशन में अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है अनंतनाग के हलकान गली इलाके में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है इस बीच अनंतनाग के अलावा बडगाम और श्रीनगर में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के घुसपैठ करने की घटना को देखते हुए सेना द्वारा आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आतंकी गोलीबारी में 2 गैर कश्मीरी घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात आतंकियों द्वारा दो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया गया जिसमें आतंकियों की तरफ से की गई गोलीबारी में 2 गैर कश्मीरी घायल हो गए घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।हालांकि इलाके में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई है इससे पहले शोपियां जिले में भी एक प्रवासी मजदूर को आतंकवादियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।आतंकियों ने जिस मजदूर की गोली मारकर हत्या की थी वह बिहार का रहने वाला था जिसकी पहचान अशोक चौहान के रुप में हुई थी।
फारुक अब्दुल्ला ने कहा,’सरकार को अस्थिर करने की कोशिश’

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार बढ़ती आतंकी वारदातों को देखते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है बडगाम (Budgam) में 2 मजदूरों पर आतंकी हमला हुआ इसकी जांच होनी चाहिए यहां नई सरकार बनी है और यह सब हो रहा है इस पर मुझे शक है कि,यह वो लोग तो नहीं कर रहे जो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं पहले यह क्यों नहीं हो रहा था?जम्मू-कश्मीर में यह सब संकट पैदा करने के लिए हो रहा है।
BJP अध्यक्ष ने पाकिस्तान को बताया जिम्मेदार
फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद रैना (Ravind Raina) ने कहा,फारुक अब्दुल्ला इस बात को जानते हैं कि,आतंकवाद पाकिस्तान से आ रहा है यह जगजाहिर है इसमें छानबीन किसकी करनी है जम्मू-कश्मीर में जो भी आतंकी हमले हो रहे हैं इसमें पाकिस्तान और आतंकी संगठन शामिल हैं यह फारुक अब्दुल्ला जानते हैं लेकिन हमको मिलकर हमारी सेना,पुलिस और सुरक्षा बलों का साथ देना चाहिए जो इंसानियत के दुश्मन हैं उनके खिलाफ हमें एकजुट होकर जंग लड़नी चाहिए।
Read More: बॉक्स ऑफिस पर ‘Singham Again’ और ‘भूल भुलैया 3’ की टक्कर, जानिए पहले दिन किसने मारी बाजी?