Gourav Vallabh Resigns:2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेड़ा कैसा पार होगा ये सवाल अब धीरे-धीरे कांग्रेस के कुछ नेता भी खुद से पूछ रहे लेकिन सका जवाब कांग्रेस के किसी नेता के पास आज नहीं है.चुनाव से पहले एक-एक करके कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की ओर से लगातार इस्तीफे का दौर चालू है.भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की ये लिस्ट लंबी है इसी लिस्ट में अब कांग्रेस के तेज तर्रार माने जाने वाले प्रवक्ता गौरव वल्लभ का भी नाम शामिल हो गया है।
Read More:Congress नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी,भड़क उठी BJP
गौरव वल्लभ ने जब संबित पात्रा की बोलती कर दी थी बंद
गौरव वल्लभ पिछले काफी समय से कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता के तौर पर भी किसी कार्यक्रम में नहीं शामिल हो रहे थे ना ही उन्होंने चुनाव के इस महत्वपूर्ण समय में बीजेपी को घेरने के लिए कोई प्रेस कांफ्रेंस की.गौरव वल्लभ की गिनती कांग्रेस पार्टी में सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता के तौर पर की जाती है.ये वही गौरव वल्लभ हैं जिन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा की एक टीवी शो में अपने एक सवाल से बोलती बंद कर दी थी.संबित पात्रा अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।
Read More:Mathura लोकसभा से BSP के प्रत्याशी सुरेश सिंह ने किया नामांकन
“5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं” पूछा था सवाल?
दरअसल,एक टीवी चैनल में डिबेट शो चल रहा था जिसमें बीजेपी के तरफ से संबित पात्रा थे और कांग्रेस की ओर से गौरव वल्लभ अपनी पार्टी की बात रख रहे थे.संबित पात्रा देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के द्वारा उठाए जा रहे कदमों की तारीफ कर रहे थे और देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला देश बनाने की बात कह रहे थे लेकिन उनकी इसी बात गौरव वल्लभ ने उनसे डिबेट के दौरान पूछ लिया कि,आप 5 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि,5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं?गौरव वल्लभ के इस सवाल से संबित पात्रा के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं थी।
Read More:रेप पीड़िता से मजिस्ट्रेट ने कही कपड़े उतारने की बात,केस दर्ज होने के बाद तेज हुई जांच
गौरव वल्लभ ने बताई मन की व्यथा
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों से इस्तीफा देते हुए बड़ी बात कही है.पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में गौरव वल्लभ ने अपने मन की सारी भड़ास निकालते हुए कहा है….भावकु हूं,मन व्यथित है,काफी कुछ कहना चाहता हूं,लिखना चाहता हूं,बताना चाहता हूं लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे लेकिन फिर भी मैं अपनी बातों को आपके सामने रख रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है सच को छिपाना भी अपराध है और मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।
Read More:राम नवमी पर अयोध्या न आने की अपील, इस वजह से बढ़ी ट्रस्ट की चिंता…
गलत दिशा में बढ़ रही कांग्रेस-गौरव वल्लभ
आपको बता दें कि,कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की ही तरह गौरव वल्लभ भी कांग्रेस पार्टी के सनातन विरोधी होने से खासा परेशान मालूम पड़े.उन्होंने अपने पत्र में लिखा है अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं.मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं.पार्टी के इस स्टैंड में मुझे हमेशा असहज और परेशान किया.पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना,उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है।गौरव वल्लभ ने कहा,कांग्रेस पार्टी आज गलत दिशा में आगे बढ़ रही है.आर्थिक मामलों पर कांग्रेस का स्टैंड हमेशा देश के वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने का उन्हें गाली देने का रहा है।