Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. यूपी से लगाकर बिहार में तक सियासत गरमाई हुई है. आज बिहार में महागठबंधन की जनविश्वास रैली पटना में आयोजित हुई. इस दौरान रैली में इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान तेजस्वी यादव, राहुल गांधी,लालू यादव और खरगे ने जमकर केंद्र सरकार को घेरा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं.
Read More: 50 Megapixel सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ Vivo लान्च करेगा ये 2 फोन
‘केंद्र से बीजेपी को हटाकर ही दम लेंगे’
महागठबंधन की रैली में आज इंडी गठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में संविधान का मंथन होगा. जिसमें एक तरफ रक्षक होंगे तो वहीं, दूसरी तरफ भक्षक होंगे. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अगर मिलकर 120 सीटों पर बीजेपी को हरा दें तो क्या होगा. अखिलेश ने कहा कि केंद्र से बीजेपी को हटाकर ही दम लेंगे.
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा
इसी कड़ी में आगे सपा मुखिया ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि महागठबंधन के जितने कार्यकर्ता गांधी मैदान में हैं, उतने ही बाहर खड़े हैं. बीजेपी को केंद्र से हटाना है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और बिहार में 40 सीटें हैं. अगर इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हरा देते हैं तो केंद्र की सत्ता चली जाएगी. अखिलेश यादव ने ‘120 हटाओ, देश बचाओ’ का नारा भी दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- ”जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं.”
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तारीफ की
महारैली में भाषण के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काम की सराहना भी की. अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी ने महज 17 महीने में 3 लाख युवाओं को नौकरी महागठबंधन सरकार के दौरान दी है. उन्होंने दावा किया कि अगर तेजस्वी यादव सत्ता में बने रहते तो 10 लाख नौकरियां देने का अपना वादा जरूर पूरा कर देते. उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान हैं और युवाओं के हाथ में नौकरी नहीं है.
Read More: टिकट कटने बोली Pragya Singh,’हो सकता है मेरे शब्द मोदी जी को पसंद न आए हों’