Whatsapp : दुनिया भर में मश्हूर व्हाट्सएप (Whatsapp) कई तरह के अपडेट्स और फीचर्स के लिए जाना जाता है। वहीं व्हाट्सएप (WhatsApp) आपने ग्राहको के लिए आए दिन नया -नया फीचर लाता रहा है। बता दे कि Social media के इसमें कंपनी ने बताया है कि आईटी रुल 2021 के तहत मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है। वहीं मेटा ने जुलाई महीने के लिए वॉट्सऐप की सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है। बता दे कि Meta कंपनी ने जुलाई में 72 लाख भारतीय अकाउंट्स को व्हाट्सएप (Whatsapp ) से बैन किया गया है। इसके अलावा Meta कंपनी ने कहा कि 1 से 31 जुलाई के बीच उसने 72,28,000 वॉट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। जबकि 31,08,000 खातों को बिना किसी शिकायत के पहले ही बैन कर दिया गया था। इन अकाउंट को कंपनी ने खुद की मॉनिटरिंग के तहत बैन किया है।
देश कें रिकॉर्ड में 11,067 शिकायत रिपोर्ट
WhatsAppआपने ग्राहक को खुश करता रहता है।वहीं वॉट्सऐप को आज के समय में लोगों ने अपने जीने का आधार बना लिया है। तो वही वॉट्सऐप भी अपने नए फीचर से अपने ग्राहको के काम और व्यवसाय को असान बनाता रहा है। बता दे कि भारत में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के देश में 500 से अधिक मिलियन यूजर्स हैं ।
वहीं कंपनी के मुताबिक जुलाई में देश कें रिकॉर्ड 11,067 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 72 पर एक्शन लिया गया। वहीं WhatsApp अकाउंट्स पर ये एक्शन के ये रिपोर्ट बताते हैं कि शिकायतों के आधार पर WhatsApp ने कार्रवाई की। इसका मतलब है कि या तो किसी उकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया या प्रतिबंधित अकाउंट को फिर से बहाल किया गया है।
Read more : कसया विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण…
इस वजह से हो रहा है अकाउंट बैन
वहीं WhatsApp उन अकाउंट को बैन करता है जो कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन के खिलाफ जाकर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होते हैं। वहीं अगर आप वॉट्सऐप पर अश्लील, गैर कानूनी, मानहानि, धमकाने, नफरत फैलाने या अन्य गलत कामों में लिप्त होते हैं तो कंपनी आपका अकाउंट बैन कर सकती है। बता दे कि अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट बैन हो तो इसके लिए कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन के तहत ही अकाउंट को ऑपरेट करें।