WhatsApp: वॉट्सऐप कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स रोलआउट करती है। हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। जिसमें अब यूजर्स को किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देखने के बाद रिप्लाई बार देखने को मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स रिप्लाई कर सकते है। पहले आपको किसी का स्टेटस देखने पर उस पर रिप्लाई करने के लिए नीचे दिख रहे रिप्लाई एरो पर क्लिक करना होता था। लेकिन अब ऐसा नही करना पड़ेगा।
read more: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से जनता को जोड़ने में सबसे कामयाब साबित हुए CM योगी…
इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा
मिली वेबसाइट के जानकारी के मुताबिक, फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स को एंड्रॉयड और आईओएस पर ही मिला है। इस नए अपडेट से यूजर एक्सपीरियंस बदलेगा और रिप्लाई करने में लोगों को आसानी होगी। ये फीचर एकदम इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा जहां आपको स्टोरी देखने पर रिप्लाई का ऑप्शन नीचे डिफ़ॉल्ट रूप से मिलता है। ध्यान दें, नए फीचर के आने के बाद जब आप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेंगे तो ‘रिप्लाई बार’ भी इसमें दिखेगी। यानी वर्तमान की तरह आप स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे।
WhatsApp का ये फीचर डेवलपिंग फेज में
वहीं आपको बता दे कि WhatsApp की पेरेंट कंपनी मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए जल्द ही एक कूल फीचर लॉन्च करने वाली है। ये फीचर वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान यूज किया जा सकेगा। दरअसल वॉट्सऐप के जरिए ऑफिस में वीडियो कॉल से मीटिंग होती हैं, कई बार ये मीटिंग काफी बोरिंग हो जाती है। ऐसे में मेटा वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक सुनने की इजाजत देगा। WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का ये फीचर डेवलपिंग फेज में है, जो अभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन मेटा इस फीचर को जल्द से जल्द डेवलप करके टेस्टिंग और फिर लॉन्च करने के मूड में हैं। ऐसे में अगर ये फीचर जल्द ही रोलआउट होता है तो आपके मजे आने वाले हैं।