इंस्टैट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप whatsapp भी शॉर्ट वीडियो का फीचर लेकर आया है । whatsapp के शॉर्ट वीडियो फीचर के जरिये अब आप किसी भी मैसेज का रिप्लाई वीडियो के जरिये दे पाएंगे ।
whatsapp short video feature : चीनी ऐप टिकटॉक के बैन होने के बाद पहले इंस्टाग्राम फिर यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो के फीचर की शुरूआत की थी । टिकटॉक के जाने के बाद जहां लोग इस फीचर को लोगों ने पसंद किया, वही ये शॉर्ट वीडियो कई सारे लोगो की कमाई का जरिया भी बन गया । इसके साथ अब इंस्टैट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप whatsapp भी शॉर्ट वीडियो का फीचर लेकर आया है ।
READ MORE : फोन के बाद अब हाथों की लकीरों से होगा पेमेंट…
whatsapp के शॉर्ट वीडियो फीचर के जरिये अब आप किसी भी मैसेज का रिप्लाई वीडियो के जरिये दे पाएंगे । इसके लिए आपको टेक्स्ट और ऑडियो के ऑप्शन पर जाना होगा, यह रियस टाइम वीडियो मैसेज होगा । इस ऑप्शन से आप 60 सेकेंड तक का वीडियो शूट कर पाएंगे । इस फीचर को लेकर whatsapp ने कहा है कि, ”यह शॉर्ट वीडियो रिप्लाई मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।”
जल्द ग्लोबली लॉन्च होगा शॉर्ट वीडियो फीचर
आपको बता दें कि, whatsapp इस फीचर को धीमे – धीमे तैयार किया जा रहा है । इस फीचर को बहुत जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा । इस फीचर को लेकर मेटा सीईओ ने एक फेसबुक की पोस्ट के माध्यम अपडेट दी थी । वही इसको लेकर whatsapp का कहना है कि, ”इस वीडियो मैसेज का इस्तेमाल बर्थ विश के लिए भी किया जा सकेगा।
टेक्स्ट बॉक्स के बगल में ही वीडियो मैसेज का ऑप्शन दिखेगा। डिफॉल्ट रूप से वीडियो मैसेज में ऑडियो म्यूट रहेगा, लेकिन आप अपनी सुविधानुसार इसे ऑन कर सकते हैं। इस फीचर को पाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप एप को अपडेट कर सकते हैं।”
READ MORE : सीएसपी केंद्र से लूट मामले का हुआ उद्भेदन…
सोशल मीडिया कंपनी ने कही ये बात
गौरतलब है कि, whatsapp आए दिन ऐप अपने यूजर्स को लुभाने के लिए ऐप में नए फीचर को जोड़ता रहता है । हालही में whatsapp ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लॉच किया है । इस फीचर के माध्यम से प्लेटफार्म के लुक और सिक्योरिटी में बदलाव किया गया है ।
इसके साथ ही whatsapp ने अपने ट्रांसफर चैट फीचर के साथ – साथ साइलेंस अननोन कॉलर फीचर और कई नए फीचर अपडेट किए है। वही इसको लेकर एक सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि, व्हाट्सएप iOS पर एप वर्जन 23.14.79 जारी कर रहा है। नए अपडेट में यूजर्स एक्सपीरियंस और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं।